25+ Bhagat Singh Quotes in Hindi and English | भगत सिंह कोट्स हिंदी और इंग्लिश में

Bhagat Singh Quotes in Hindi and English
Bhagat Singh Quotes in Hindi and English

Bhagat Singh Quotes in Hindi and English

Bhagat Singh Quotes in Hindi and English: दोस्तों आज हम आपको देश के उस महान क्रांतिकारी के quotes के बारे में आपको बताने वाले है। जिसके नाम भर से अंग्रेजों को नींद नहीं आती थी। उस क्रांतिकारी वीर का नाम भगत सिंह है। भगत सिंह को देश के सवतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है।

भगत सिंह युवा आंदोलनकारी थे। वह महात्मा गाँधी से अलग विचारधारा रखते थे। वह ईंट का जवाब पत्थर से देने में विश्वास रखते थे। उनकी इस विचारधारा का समर्थन उस समय और अभी के बहुत से युवा करते है। इसी से जुड़े हुए कुछ Best Bhagat Singh quotes हमने नीचे दिए है।

“लिख रह हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा… मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।“

“I am writing the end whose tomorrow will begin… Every drop of my blood will bring revolution.”

 वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, मेरी आत्मा को नहीं।

They can kill me, but they cannot kill my thoughts. They can crush my body, not my soul.

प्रेमी, पागल और कवी एक ही थाली के चट्टे बट्टे होते है अर्थात सामान होते हैं।

The lover, the madman and the poet are pieces of the same plate, that is, they are equal.

क्रांति मनुष्य का जन्म सिद्ध आधिकार है साथ ही आजादी भी जन्म सिद्ध अधिकार है और परिश्रम समाज का वास्तव में वहन करता है।

Revolution is the birthright of man, as well as freedom, is also a birthright and labour is actually borne by the society.

मैं एक इन्सान हूँ और जो भी चीजे इंसानियत पर प्रभाव डालती है मुझे उनसे फर्क पड़ता है।

I am a human being and whatever affects humanity makes a difference to me.

“देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।“

“Patriots are often called ‘crazy’ by people.”

“राख का हर कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद है।”

“My heat moves every particle of ashes, I am such a lunatic who is free even in prison.”

 मैं खुशी से फांसी पर चढ़ूंगा और दुनिया को दिखाऊंगा कि कैसे क्रांतिकारी देशभक्ति के लिए खुद को बलिदान दे सकते हैं।

I will happily go to the gallows and show the world how revolutionaries can sacrifice themselves for the cause of patriotism.

“मैं इस बात पर जोर देता हूँ कि मैं महत्वकांक्षा, आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूँ और वही सच्चा बलिदान है।”

“I emphasize that I am full of ambition, hope and attraction to life, and that is the true sacrifice.”

“व्यक्तियों को कुचलकर, वे विचारों को नहीं मार सकते.”

“By crushing individuals, they cannot kill ideas.”

प्यार हमेशा आदमी के चरित्र को ऊपर उठाता है, यह कभी उसे कम नहीं करता है।

Love always elevates a man’s character, it never lowers him.

“सिने पर जो ज़ख्म है, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।“ 

“The wounds on the cinema are all bunches of flowers, let us be mad, we are good at madness.”

जो व्यक्ति उन्नति के लिए राह में खड़ा होता है उसे परम्परागत चलन की आलोचना एवम विरोध करना होगा साथ ही उसे चुनौती देनी होगी।

The person who stands in the way of progress will have to criticize and oppose the traditional practice as well as challenge it.

आम तौर पर लोग जैसी चीजें हैं उसके आदी हो जाते हैं। और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं। हमें इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की जरूरत है।

Generally, people get used to things as they are. And start trembling at the thought of change. We need to replace this sense of passivity with a revolutionary spirit.

मुझे खुद को बचाने की कभी कोई इच्छा नहीं रही और मैंने कभी भी इसके बारे में गंभीरता से नहीं सोचा।

I have never had any desire to protect myself and I never seriously thought about it.

कठोरता एवं आजाद सोच ये दो क्रांतिकारी होने के गुण है।

Rigidity and free-thinking are the two qualities of being a revolutionary.

“कोई भी व्यक्ति जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार खड़ा हो उसे हर एक रूढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसमे अविश्वास करना होगा और चुनौती भी देना होगा।”

“Anyone who is ready to move forward in life has to criticize, distrust, and even challenge every stereotype.”

यह शादी करने का समय नहीं है। मेरा देश मुझे बुला रहा है। मैंने अपने दिल और आत्मा के साथ देश की सेवा करने के लिए एक प्रतिज्ञा ली है।

This is not the time to get married. My country is calling me. I have pledged to serve the country with all my heart and soul.

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा।“

“If the deaf is to be heard, the voice has to be very loud.”

अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो किसी के पास प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी।

If we get a chance to form the government, nobody will get private property.

“किसी को क्रांति शब्द कि व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए जो लोग इस शब्द का दुरूपयोग करते है, उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अर्थ और मतलब दिए जाते है।”

“One should not interpret the word revolution in the literal sense, those who misuse this word, it is given a different meaning and meaning according to their benefit.”

दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्ठी से भी खूशबू-ए-वतन आएगी।

Whether it will come out of the heart, even after death, the trouble of the country will come from my soul.

निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण है.”

“Brutal criticism and free thought are the two important characteristics of revolutionary thinking.”

किसी भी इंसान को मारना आसान है, परन्तु उसके विचारों को नहीं। महान साम्राज्य टूट जाते हैं, तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार बच जाते हैं।

It is easy to kill a person, but not his thoughts. Great empires are broken, and destroyed, while their ideas survive.

क्रांति लाना किसी भी इंसान की ताकत के बाहर की बात है। क्रांति कभी भी अपने आप नही आती। बल्कि किसी विशिष्ट वातावरण, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों में ही क्रांति लाई जा सकती है।

Bringing revolution is beyond the power of any human being. Revolution never comes by itself. Rather, revolution can be brought about only in a specific environment, and under social and economic conditions.

“मेरा धर्म देश की सेवा करना है।”

“My religion is to serve the country.”

“क्रांतिकारी सोच के दो आवश्यक लक्षण है – बेरहम निंदा तथा स्वतंत्र सोच।”

“There are two essential characteristics of revolutionary thinking – ruthless condemnation and free-thinking.”

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Bhagat Singh Quotes in Hindi and English पसंद आयी होगी। आप इस post को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी देश के इस महान क्रांतिकारी के विचारों को quotes के माध्यम से जान सके।

Read also:

Best Attitude Quotes in Hindi for Boys

Best Miss You Quotes in Hindi | उसकी यादें कोट्स

Best Chanakya Quotes in Hindi | चाणक्य कोट्स हिंदी में

Best 35+ Father Quotes in Hindi | पिता पर कोट्स हिंदी में

Rate this post
Spread the love

Leave a comment