Table of Contents
Attitude Quotes in Hindi for Boys
Attitude Quotes in Hindi for Boys: दोस्तों आज हम आपको Attitude कोट्स के बारे में बताने वाले है। Attitude हर व्यक्ति की जिंदगी में बहुत अहम् रोल रखता है। बहुत बार लोग Attitude को गलत व्यव्हार से जोड़ देते है। लेकिन ऐसा नहीं है। Attitude को आप boys या girls में आत्मसम्मान से जोड़ कर देख सकते है। जिस व्यक्ति में attitude होगा वही ग़लत काम को गलत और सही को सही बोलने की हिम्मत करता है। ऐसा व्यक्ति ही अपने जीवन में दूसरों से अलग चल कर सफलता हासिल करता है। कुछ best Attitude quotes के बारे में हमने निचे बताया है।
जैसा तुम सोचते हो ऐसे हम नहीं है और जैसे हम हैं वैसे तुम सोच भी नहीं सकते।
“मेरी तक़दीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे !
मेरी क़िस्मत मोहताज नहीं मेरी हाथों की लकीरों
की !!”
गलत बात बर्दाश्त नहीं होती इसे मेरा स्वभाव समझो या स्वाभिमान …!
मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मै सर झुकाकर चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से !!!
“मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब !
लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता !!”
ये खून ज़रा अभिमानी है, क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं 😎 😏 😎
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है,अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों !
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे।
जो चीज गलत है वो गलत है चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है कि वहां बोलकर बदतमीज बन जाओ।
“इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना !
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो !!”
सही को सही✔️ और गलत को गलत✖️ कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्तें💚 कम रखता हूँ😎
चलो आज फिर मुस्कुराया जाए बिना माचिस के लोगो को जलाया जाए
मुझको पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं, मैं वो किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह जज़्बात लिखें हैं।
“इंसान की सबसे बड़ी हार उस वक्त होती है, जब खुद सही होकर भी गलत लोगों के आगे सिर झुका लेता है”
“तेरी मोहब्बत और मेरी फ़ितरत में बस इतना सा
फ़र्क है !
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं
आता !!”
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता.
हर किसी के आगे झुका नहीं करते और जहां इज्जत ना मिले वहां रुका नहीं करते !!
दिल के तो बहुत अच्छे हैं बस दिमाग की कोई गारंटी नहीं है साला बहुत जल्दी खराब हो जाता है।
“खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें !
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!”
जलना जलाना यह सब फिजूल है, अपने काम में मस्त रहो यही अपना उसूल है।
जिद्द समझो तो जिद्द ही सहीSelf Respect से बढ़कर तुम नहीं।
मुझे परवाह नहीं है कल की, मैं हर दिन को आखिरी दिन समझ कर जिता हूं !!!
तुम जलते🔥 रहोगे आग🔥 की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब🌷 की तरह
हर वक्त हर जगह है चर्चे मेरे नाम के, उनसे क्या कहु जो नहीं समझते मुझे किसी काम के।
गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त, जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है।
आदमी दुख में काम आना चाहिए खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं !!
“जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है !
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !!”
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.., जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे, बस सिर्फ अभी उठने की ठानी नहीं है।
नजर अपनी कमियों पर भी रखो हमेशा सामने वाला गलत नहीं होता।
मशहूर होने का शौक नहीं मुझे बस कुछ लोगों को गुरूर तोड़ना है।
“जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!”
“उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है !
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!”
“तुम ख़ुश क़िस्मत हो कि हम तुमको चाहते हैं !
वरना हम वो हैं जिनके ख़्वाबों में भी लोग
इजाज़त लेकर आते हैं !!”
“सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों में !
वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है !!”
“हमारी रगों में वो खून दौड़ता है !
जिसकी एक बूंद तेज़ाब पर गिर जाए तो तेज़ाब
भी जल जाए !!”
“मैं हर किसी के लिए खुद को अच्छा साबित नहीं
कर सकता !
मैं उनके लिए बेहतरीन हूँ जो मुझे समझते हैं !!”
“एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब !
वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले है !!”
“तुझसे मोहब्बत तेरी औकात से ज़्यादा की थी !
अब बात नफरत की है तो सोच तेरा क्या होगा !!”
“लोगो से कहदो हमारी तक़दीर से जलना छोड़ दें !
हम घर से दौलत नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते
हैं !!”
“मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना !
सर झुकाकर चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से !!”
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना कि शामिल नहीं है
फितरत में मेरी सर झुकाना.
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.
सिर्फ उमर ही छोटी 🧑है, जजबा तो दुनिया🌏 को मुठ्ठी✊ में करने का रखते है
हम थोडे से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लग गये.
हमारा नाम और काम,
दोनों इतने खतरनाक है.!
की, नाम से लोग डरते है,
और काम से दुनिया.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
सही वक्त🕣 पर करवा देंगे हदों का अहसास, कुछ तालाब खुद को समंदर🌊 समझ बैठे हैं..😏
मेरा ऐटिटूड तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है.
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है.
मैं जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उनकी
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं.
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती.
अक्सर औकात की बात वहीं☝️ किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड👉👨 में चला करते हैं
ख्वाब टूटे है 😞 मगर हौंसले जिन्दा है🤘,
हम तो वो है☝️
जिन्हें देख के👀 मुश्किलें भी शर्मिंदा है😊
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!
भाव हम देते नही और
अकड़ हम सहते नही !👿🖕
Final Words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Attitude Quotes in Hindi for Boys पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने friends के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इन best Attitude Quotes in Hindi के बारे में जान सके।
Read also:
चोटी वाला जिन्न की कहानी हिंदी में | Choti Wala Jinn Moral Story in Hindi
किसान की होशियार बेटी की कहानी हिंदी में | Farmer’s clever daughter story in Hindi
Best Miss You Quotes in Hindi | उसकी यादें कोट्स
जादुई गुफ़ा की कहानी हिंदी में | Magical Cave Moral Story in Hindi