Miss You Quotes in Hindi
Miss You Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में मिस यू कोट्स के बारे में बताने वाले है। हर किसी व्यक्ति की जिंदगी में ऐसे पल आते है। जब उनके खास या उनके प्रिय व्यक्ति उनसे दूर हो जाते है। ऐसे में वह उनको बहुत मिस करते है। ऐसे पलों के लिए हम आपके लिए नीचे बेहतरीन कोट्स का कलेक्शन लाये है।
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो-
किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
” इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है..बस तुमसे मिलने का नसीब नही “
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।
” चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से..
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से “
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम, तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!!
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
किसी शायर ने क्या खूब कहा, दूर हूं उससे, उसके बिना रहना नहीं है। और यादों में मरना है उसकी पर उससे कहना नही है।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है!!
मैं आदत हूँ उसकी वो ज़रुरत हैं मेरी, मैं फरमाईश हूँ उसकी वो इबादत हैं मेरी।
कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है!!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!
हम तो वो है, जो प्यार भी करते है और गुस्सा भी करते है पर तेरे बिना रह नहीं सकते.
” आप नजरो से दूर हो पर दिल से नही..
आप ख्वाबो से दूर हो पर यादो से नही “
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते हैं।
कोई चाँद सितारा है, तो कोई फूल से भी प्यारा है. जो दूर रह कर हमारा है. वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.! किसी को चाहो तो इतना चाहो कि, फिर किसी को चाहने की चाहत न रह जाए..!!
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे.
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे.
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद.
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.
” सब कुछ है लेकिन,, तेरे बिना ज़िन्दगी ही नही है “
याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ
I miss you magar tumhe toh fark hi nhi padta
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी मैं तू है तेरे बिना जिंदगी कुछ भी नहीं क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।
ऐ हवा जाकर उसका दिल धड़का दे, उसे याद दिला दे की कोई है जो उसे हर पल,याद कर रहा है..
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे बहोत याद आएगी, जब हंसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे।
मेरी एक ही ख्वाहिश है, मरने से पहले तुम्हारे साथ जीना है !!
आँखे बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं हैं…
काश के वो समझ पाता, कि, कितना बेचैन रहती हूँ मैं, उसकी एक झलक पाने के लिए।
” सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा..
मुझे तंग करती है एक कर्जदार की तरह “
“किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम..
चाहा था सिर्फ एक तुमको,, और अब तुम से ही दूर है हम “
Final Words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Miss You Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी अपने दूर चहेतों को इन कोट्स के माध्यम से याद कर सके।
Read also:
जादुई गुफ़ा की कहानी हिंदी में | Magical Cave Moral Story in Hindi
लालची औरत की कहानी हिंदी में | Greedy Woman Moral Story in Hindi