आपने अपने बचपन में बहुत सी कहानियाँ सुनी और पढ़ी तो जरूर होगी इस केटेगरी में हम आपको बहुत सारी रोचक moral stories in hindi (नैतिक कहानियाँ हिंदी में ) के बारे में बताएँगे। जिसको पढ़ कर आपको कुछ अच्छी सीख मिलेगी जिसको आप अपनी जिंदगी में लागू कर सकते है। यह नैतिक कहानियाँ आप छोटे बच्चों को सुना सकते है जिससे वह अच्छी बातें भी सीखेंगे और उनको मज़ा भी आएगा। यह moral stories शिक्षाप्रद कहानियाँ होती है। इसमें अकबर बीरबल की कहानियाँ से लेकर अलीबाबा और चालीस चोर की भी कहानियाँ शामिल है।