Best 35+ Father Quotes in Hindi | पिता पर कोट्स हिंदी में

Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi

Father Quotes in Hindi

Father Quotes in Hindi: दोस्तों हम आपको इस post में पिता पर quotes हिंदी में बताने वाले है। हर बच्चे के जीवन में माँ जितनी ही पिता भी जरुरी होते है। पिता से बच्चों को प्यार और दुलार के साथ सुरक्षा का भी अहसास होता है। पिता अपने बच्चों के लिए जीवन में बहुत sacrifice करते है। जिससे उनके बच्चे और परिवार अच्छा जीवन जी सके और खुश रह सके। लेकिन पिता कभी भी अपने द्वारा परिवार के लिए किये गए बलिदान को जाहिर नहीं होने देते।

जब तक पिता का साया परिवार पर रहता है पूरा परिवार निश्चिन्त रहता है और चैन की साँस लेता है। पिता के अमूल्य योगदान को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। हम आपके लिए उन सभी पिता को याद करते हुए कुछ सबसे अच्छे quotes लेकर आये है। जिन्हे आप निचे पढ़ सकते है और अपने पिता पर फ़क्र कर सकते है।

“पिता ज़िंदगी कि धूप में वृक्ष की छाँव है।”

Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi

बाप की दौलत नहीं सिर्फ साया काफी होता है..!

“उसकी हर ख्वाहिश पूरी होती है, पिता जिसके साथ होते है।”

“बच्चों को मंज़िल मिले, इसीलिए पिता हमेशा सफर में साथ चलते है।”

मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना, मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे.

“पिता के प्यार से बढ़कर दुनिया में और कोई दौलत नहीं है।”

पिता पर कोट्स हिंदी में
पिता पर कोट्स हिंदी में

मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।

यूँ तो सारे गम मै हँस के ढ़ो लेता हैूँ पापा पर जब भी आपकी याद आती है। अक्सर रो देता हूँ।

“पिता घर का सबसे मजबूत नींव होता है I”

मेरे पिता के कंधो से ऊची कोई जगह नहीं है।

पापा आप सूरज की तरह हो, जिसके न होने से केवल अंधेरा नज़र आता है।

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं।

पिता के आंसुओं का मोल खुदा भी नहीं लगा सकता।

मेरे सफ़र में मेरे पापा मेरे साथ थे, तो रास्तों ने क्या मंजिल ने भी घुटने टेक दिए।

Father Status in Hindi
Father Status in Hindi

“पिता वो लोहार है, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।”

जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता।

अगर बेटी का अच्छा नसीब किसी बाज़ार में बिकता तो सबसे पहला खरीददार बेटी का बाप होता !!

उनकी कमीज फ़टी थी पर उन्होंने मुझे हर त्योहार पर कपड़ा दिलाया था, वो और कोई नहीं मेरे पापा थे।

हर कोई “माँ” की मोहब्बत की बात करता है, लेकिन “बाप” की कुर्बानियाँ का कोई जिक्र नहीं करता है।

“मेरे लिए पिता मेरी दुनिया है।”

एक स्तंभ थे आप, एक विश्वास थे आप, आप से था अस्तित्व मेरा “पिता” यह नाम थे आप ।

पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है।

किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….!!!

Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi

कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नही।

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।

पापा भले ही आप हम से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
Love You Papa

चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता, जो किरदार बाप पूरी जिंदगी निभाता है..!!

पापा आप हो तो यह दुनिया कितनी अच्छी लगती है,
आप मेरे पापा नहीं, आप मेरी जिंदगी हो। 

मुश्किल राहो में भी बिल्कुल आसान सा सफ़र लगता है ये कुछ और नहीं बस मेरे पिता की दुआओं का असर लगता है ।

झुकते कंधो पर जमाना देखा है, मैंने खुदा के रूप में, पिता को देखा है।

मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में !!!

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

पिता नारियल की तरह होता है,
ऊपर से कड़क जरूर होता है,
पर अंदर से नरम होता है। 

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Father Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी अपने पिता के अपने जीवन में अमूल्य योगदान को याद कर सके।

Read also:

35+ Trust Quotes in Hindi | विश्वास कोट्स हिंदी में

Gautam Buddha Story in Hindi | गौतम बुद्ध की कहानी

35+ Happy Quotes in Hindi | ख़ुशी के कोट्स हिंदी में

28 Best Marvin the Martian Quotes

5/5 - (15 votes)
Spread the love

Leave a comment