Table of Contents
Best Status In Hindi For Friends
Best Status in Hindi for Friends: दोस्तों आज हम इस लेख में आपको बताने वाले है best स्टेटस आपके friends के लिए हिंदी में। friendship इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है। दोस्ती के बिना आप अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। जब हम छोटे होते है तभी से हमारे दोस्त बनने लग जाते है। कुछ बचपन के दोस्त ऐसे होते है जो जिंदगी भर हमारे साथ रहते है। जबकि कुछ दोस्त जैसे जैसे हम बड़े होते है या फिर समय और स्थान के साथ हमसे जुड़ जाते है।
कुछ बातें ऐसी होती है जिसको हम अपने परिवार के सदस्य के साथ भी नहीं कह पाते वह हम अपने जिगरी दोस्तों के साथ करते है। दोस्तों के साथ हम गप शप करते है, घूमते फिरते है, अपने दुःख साझा करते है और कभी किसी बात पर सलाह लेते है। उन्हीं दोस्तों के लिए हमने यह पोस्ट उनके नाम की है।
1.
फर्क तो लोगो की सोच का है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती ।
2.
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है, जो निभा दे वो फरिश्ता है ।
3.
ना किसी से जलते है ना किसी से डरते है हम लड़कियों पर नहीं अपने दोस्तों पर मरते है ।
4.
“दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।”
5.
उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।
6.
रास्ते बदल गए हम यारों के, मगर रिश्ता आज भी वही पुराना है ।
मैं कैसे छोड़ दूं तुझे ऐ दोस्त जब कोई नहीं था, तब तू ही तो था।
7.
सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार ।
8.
हर नई चीज अच्छी लगती है, मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते है ।
9.
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है ऐसे हैं हमारे दोस्त ।
10.
अपनी ज़िन्दगी का एक अलग उसूल है, दोस्त की खातिर मुझे कांटे भी कुबूल है ।
11.
एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है।
12.
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए ।
13.
हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, दोस्त नही ।
14.
खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते ।
15.
लोग प्यार में पागल हैऔर हम दोस्ती में ।
Best Status in Hindi for Friendship
16.
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं ।
17.
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है ।
18.
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं।
19.
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं ।
20.
न गाड़ी ना बुलेट ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।
21.
असली हीरे की चमक नहीं जाती,
अच्छी यादों की कसक नहीं जाती।
कुछ दोस्त होते है इतने खास कि दूर होने पर भी उनकी महक कभी नहीं जाती।
22.
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है ।
23.
दोस्ती का अहसास तब होता है जब दोस्त-दोस्त से जूदा होता है।
24.
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को ।
25.
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते ।
Final Words:
हम उम्मीद करते है की आपको Best status in Hindi for friends जरूर पसंद आये होंगे। आप इनको अपने जिगरी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। वह आपके इन status को देखकर आपके और क़रीब आ जायेंगे। जिससे आपकी friendship और मजबूत हो जाएगी। आप इन स्टेटस के बारे में अपने विचार कमेंट में देना न भूले।
Read more:
50 Motivational quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
40 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में | Best Motivational Suvichar in Hindi
Rahim Ke Dohe Class 7 | रहीम के अनमोल दोहे
Tulsidas Ka Jivan Parichay In Hindi | तुलसीदास का जीवन परिचय हिंदी में