Caste Problem in Love Quotes in Hindi
Caste Problem in Love Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम इस लेख में बताएँगे quotes on inter caste love जब दो प्यार करने वाले के बीच में कास्ट दीवार बन कर खड़ी हो जाती है। यह भी संसार का अजीब नियम है की लोग लोग जाति, धर्म और अपनी झूठी शान इज्ज़त के नाम पर न केवल अपने बच्चों के ख़िलाफ़ हो जाते है बल्कि उन्हें समाज से हटाने में भी पीछे नहीं हटते।
यह सब quotes उन प्यार करने वालों के नाम है जो संसार से बगावत करके भी अपने प्यार को अमर बनाना चाहते है। जाति कभी भी लोगों को जुदा नहीं करती यह सब केवल लोगों की मानसिकता है क्योंकि प्यार करने वालों का न कोई धर्म होता है न कोई जाति होती है। वह तो सिर्फ प्रेमी होते है।
जाति और धर्म केवल लोगों को बाँटने का काम करती है।
जबकि प्यार और दोस्ती ही लोगों को मिलाती है।
लगा दो जाति का लेबल लहू की बोतल पर भी देखते है
कितने लोग रक्त लेने से मना करते है।
हर व्यक्ति की एक ही जाति है
वह है मानव जाति।
उस लड़के को मार दिया गया जो दूसरी जाति की लड़की से प्यार करता था।
इससे एक बार फिर यह साबित हो गया की प्यार अँधा नहीं होता अँधा तो यह समाज है।
कुछ रिश्ते दम तोड़ जाते है, कुछ एक तरफ़ा बन कर रह जाते है।
कुछ तो कुछ दिन का प्यार करके intercaste कहकर छोड़ कर चले जाते है।
उसकी मोहब्बत भी सच्ची मेरी मोहब्बत भी पाक।
झूठे है इस समाज के खोखले नियम जो करते है इंसान को इंसान से जाति धर्म के
नाम पर करते है जुदा।
आत्मा से एक हुए लेकिन caste से अलग कर दिए गए।
ना जाति की ना धर्म की परवाह है तो सिर्फ़ उसके प्यार की।
Final Words:
हम उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा यहाँ दिए गए caste problem love quotes in Hindi पसंद आये होंगे। हम आपके सफ़ल inter caste प्यार की कामना करते है। अगर आपको हमारे यह quotes पसंद आये है तो आप हमें comment भी कर सकते है।
Read more quotes:
25 Best Status In Hindi For Friends | Best Status In Hindi for Friendship
50 Motivational quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में