YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024 | YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। आप इसके माध्यम से घर बैठे ही YouTube से पैसे कमाने का तरीका सीख जायेंगे। आपने बहुत बार यूट्यूब वीडियो देखते होंगे। आपको यूट्यूब में आज के समय में हर जानकारी मिल जाती हैं।

आप देश दुनिया से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यूट्यूब पर सर्च करते हैं तो आपको उससे जुड़ी हुई कोई ना कोई वीडियो अवश्य देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यूट्यूब पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। YouTube पर बहुत से फ्री कोर्सेज ऑनलाइन आपको वीडियो के माध्यम से सीखने को मिलेंगे।

लेकिन आपके मन में YouTube वीडियो को देखकर हमेशा यह ख्याल आता होगा कि लोग यह YouTuber यूट्यूब पर इतनी अच्छी जानकारी फ्री में क्यों डालते हैं तो हम आपको बता देंगे यूट्यूब पर यह जो भी चैनल होते हैं। वह सब Google AdSense के द्वारा Monetize होते हैं। जिससे वीडियो के दौरान गूगल के द्वारा ऐड दिखाया जाता है। यदि आपको कोई Ad पसंद आए और आप उस पर क्लिक करते हैं तो उसका पैसा Youtuber को जाता है।

यूट्यूब आज के समय में बहुत से युवा लोगों के लिए एक कमाई का बहुत अच्छा जरिया बन चुका है। जिससे लोग हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं। आप भी YouTuber बनके हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह अच्छी कमाई के साथ-साथ व्यक्ति को name fame भी देता है। जिससे लाखों लोग आपको जानने लगते हैं और आप फिल्मी स्टार की तरह प्रसिद्ध हो जाते हैं।

YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको क्या Skill चाहिए ?

यदि आप YouTuber बनना चाहते हैं तो आपके पास कोई ना कोई ऐसी skill होनी चाहिए। जिसको आप वीडियो के माध्यम से दूसरे लोगों को अच्छी तरह से समझा सकें।

  • यदि आप टीचिंग करते हैं तो आप teaching को online video के माध्यम से अपने subscriber तक पहुंचा सकते हैं।
  • आप News के niche पर भी काम करके लोगों को देश दुनिया की ताजातरीन खबरों की जानकारी दे सकते हैं।
  • यदि आप एक अच्छे singer या dancer है तो आप YouTube पर अपनी singing या dancing की video अपलोड करके लोगों को entertain कर सकते हैं।
  • आप Food blog बना कर लोगों को नई नई recipe की जानकारी दे सकते है।
  • इसके अलावा आप Technology niche से संबंधित जैसे mobile, computer, gadget आदि से जुड़े informative वीडियो बना कर भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाने के लिए चैनल कैसे बनाएं ?

आपको यूट्यूब पर अपना niche निर्धारित करने के बाद सबसे पहले YouTube पर एक चैनल बनाना होगा। जिस चैनल के माध्यम से आप इन videos को अपने subscriber तक पहुंचाएंगे।

1. YouTube पर चैनल बनाने के लिए आपको केवल एक Gmail आईडी की जरूरत होगी।

2. Email आईडी की मदद से आपको अपने chrome ब्राउज़र में youtube.com पर जाना होगा।

3. जब आप YouTube के होमपेज पर हो तो आपको right side पर अपने नाम पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन नजर आएंगे। जिसमें आपको create channel पर क्लिक करना होगा।

4. जिस पर आप अपनी profile picture upload करके जिस नाम से आपको चैनल create करना है वह लिखना है। अब आप create channel पर क्लिक कर सकते है।

5. यह करने पर आप आप अपने YouTube channel के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आप को Channel Customization पर क्लिक करना है। जिससे आपके सामने YouTube Studio ओपन हो जाएगा। जिस पर continue करके आप अपने चैनल की सेटिंग कर सकते हैं।

6. आपको इसमें basic info में अपने चैनल की डिटेल डालनी है की आपका चैनल किस बारे में है।

7. आप YouTube Studio के माध्यम से ही अपने यूट्यूब चैनल के banner image को डाल सकते हैं। यह सब करने के बाद आपका YouTube channel तैयार हो जाएगा।

YouTube से पैसे कमाने के लिए Monetization कब शुरू होती है ?

YouTube चैनल monetize करने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है। जिन को पूरा करने के बाद ही आप यूट्यूब चैनल monetization के योग्य होते है और आपकी वीडियो पर ऐड आने लगते है।

  • YouTube की policy के अनुसार आपके channel पर monetization शुरू करने के लिए चैनल को कम से कम 1000 subscriber के द्वारा सब्सक्राइब किया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा दूसरी शर्त में आपके चैनल पर 4000 watch hour पुरे होने चाहिए। यह दोनों शर्त पूरी होने पर आपके videos में ad आने लगेंगे।

YouTube से पैसे कमाने के तरीके

आप हमारे द्वारा निचे बताये गए तरीकों के माध्यम से अपने YouTube चैनल से पैसे कमा सकते है।

1. Google AdSense के द्वारा YouTube से पैसे कमाए

जब आप YouTube के द्वारा निर्धारित की गई योग्यता को पूरा करते हैं तो आपकी videos पर advertisement आनी शुरू हो जाती हैं। आपको RPM के calculation के हिसाब से ad का पैसा मिलता है। पुरे महीने का जितना भी revenue होता है उसको अगले महीने की 21 तारीख को Google AdSense के द्वारा आपके बैंक account में ट्रांसफर कर दिया है।

2. Sponsor Ad के द्वारा YouTube से पैसे कमाए

YouTube वीडियो पर आने वाली ad के अलावा यूट्यूब पर की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा sponsor ad का होता है। जिसमें YouTuber को कोई भी ब्रांड अप्रोच करता है और अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए आपको कुछ अमाउंट देता है। आपको अपनी वीडियो के स्टार्टिंग में बीच में या अंत में उस brand का प्रमोशन करना होता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस ब्रांड को जान सके। इसके द्वारा भी यूट्यूब से कमाई होती है।

3. Affiliate Marketing से YouTube से पैसा कमाए

आपने बहुत बार YouTuber को बहुत से प्रोडक्ट को अपनी वीडियो के दौरान recommend करते हुए सुना होगा। यह प्रोडक्ट Amazon या दूसरी किसी कंपनी की हो सकते हैं। जिसके साथ यूटूबर ने affiliate के रूप में Sign In कर रखा होता है। जब YouTuber उस product का लिंक अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देते हैं और किसी भी सब्सक्राइब के द्वारा उस लिंक के द्वारा कोई भी product ख़रीदा जाता है तो YouTuber को उसका commission मिलता है। जिससे YouTuber अच्छी खासी कमाई करते हैं।

4. अपना Product बेचकर यूट्यूब से पैसे कमाए

YouTube पर जब आपकी एक fan following हो जाती है। जब लोग आपको एक brand के रूप में जानने लगते हैं तो आप खुद के product जिसे आप Alibaba या drop shipping से कम दाम में मंगवा कर अपनी inventory बना सकते है। आप इन product को अपनी वीडियो के दौरान अपने brand के अंदर बेच सकते है। इन product को आप अपनी एक e commerce website के माध्यम से बेच सकते है।

5. Course Sell करके यूट्यूब से पैसे कमाए

YouTube पर आपको पहचान मिलने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर course भी sell कर सकते है। यदि आप अपने चैनल पर कुछ सिखाते है तो आप उसको एक कोर्स के रूप में बनाकर अपने premium videos को sell कर सकते है। जिसमे आप course को purchase करने वाले subscriber को personal training भी दे सकते है। आप अपने course की एक सही fees रख सकते है। जितने ज्यादा subscriber आपके course को खरीदेंगे आपको उतनी अधिक कमाई होगी।

6. E Book सेल करके YouTube से पैसे कमाए

आप अपने YouTube चैनल पर जिस niche का आपका channel है उससे जुड़े हुई training या फिर skill की e book को sell कर सकते है। E book बेचकर भी बहुत से Youtuber बहुत से रूपए हर महीने कमाते है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा।

YouTube पर आपको सफल होने और अच्छा पैसा कमाने के लिए एक अच्छी skill के साथ कुछ अन्य बातों पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है जो इस प्रकार है।

  • आपको यूट्यूब पर सफल होने के लिए consistency की जरूरत होती है। आपको एक निर्धारित समय पर ही रोज या फिर हफ्ते में video upload करना है। जिससे यह notification आपके subscriber तक पहुंचेगी। आपको अपनी videos को upload करने में गैप नहीं करना मतलब आपको लगातार वीडियो को अपने चैनल पर डालते रहना है। जिससे आपके यूट्यूब चैनल को अच्छी reach मिलेगी और आपका चैनल grow होगा।
  • आपको अपनी वीडियो की quality पर ध्यान देना होगा। आपको Hi quality HD यूट्यूब वीडियो बनानी होगी। जिससे लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए तैयार हो।
  • आपको अपनी audience के साथ वीडियो के माध्यम जुड़ना होगा। जिससे वह आपसे एक जुड़ाव महसूस करे और आपकी वीडियो को देखने के लिए आपसे चैनल को सब्सक्राइब करें।
  • आपके YouTube वीडियो के माध्यम से स्किल को सिखाने का तरीका बहुत ही आसान शब्दों में होना चाहिए। जिससे कोई भी आपकी बात को आसानी से समझ सके और आपके चैनल के साथ जुड़ सके।
  • आप अपनी YouTube वीडियो को किसी विषय को अच्छी तरह समझाने के लिए किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं।

FAQs (Frequently Asked Questions)

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

हर niche के हिसाब से 1000 व्यूज पर RPM के हिसाब से पैसे मिलते है लेकिन सामान्य रूप से 1000 व्यूज पर लगभग 1 डॉलर मिलता है।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर पैसे आपके google AdSense account में 100 डॉलर होने पर हर महीने की 21 तारीख को मिलते है।

यूट्यूब कैसे पैसे देता है?

यूट्यूब Videos में दिखाई जाने वाली ad के माध्यम से पैसे देता है।

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी YouTube से पैसे कैसे कमाए पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे वह भी YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi जानकर अपना यूट्यूब channel शुरू करके लाखों रूपए हर महीने घर बैठे बैठे कमा सके।

Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”

Read also:

Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (70000₹ महीने )

Binomo App se Paise Kaise Kamaye in Hindi | बिनोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए

Paise Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi | पैसे से पैसा कैसे कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (19 votes)
Spread the love

Leave a comment