Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (70000₹ महीने )

Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Table of Contents

Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए। उसके तरीको के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है। यह जानकारी काफी useful होने वाली है। जो आपको Instagram से पैसे कमाने में काफी मदद करेगी। आज के समय में facebook, YouTube के अलावा Instagram का प्रयोग भी बहुत बढ़ चुका है। जहां पहले लोग केवल फेसबुक का प्रयोग अपनी फोटो शेयर करने के लिए करते थे। वही आज के समय में Instagram का प्रयोग एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया app की तरह हो रहा है।

आप इसमें अपने दैनिक पलों को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं। आपने Instagram पर बहुत से सेलिब्रिटी को देखा होगा। जो रेगुलर रूप से अपनी day-to-day लाइफ की फोटो को अपने followers तक इंस्टाग्राम के माध्यम से पहुंचाते हैं। उनके फॉलोअर्स millions में होते हैं।

तब आपके मन में जरूर यह ख्याल होता होगा कि यह सेलिब्रिटी क्या केवल अपने फॉलोअर्स तक अपनी फोटो शेयर करने के लिए इस प्लेटफार्म का यूज करते हैं तो हम आपको बता दें कि ये celebrity केवल Instagram की मदद से ही लाखों रुपए की कमाई हर महीने करते हैं। आप भी उन सेलिब्रिटी की तरह अपने अकाउंट को grow करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए अपने अकाउंट को कैसे Grow करें ?

यदि आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी खासी followers की संख्या होनी चाहिए। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब कम से कम 10-2000 followers न हो जाये तब तक आप इंस्टाग्राम की मदद से अच्छी कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते।

आप अपने Instagram account को ग्रो करने के लिए अपने किसी skill का प्रयोग कर सकते हैं। उसी skill की बदौलत आप अपनी इंस्टाग्राम को ग्रो कर सकते हैं। आपको रेगुलर रूप से जिस चीज की जानकारी हैं। उससे संबंधित knowledgeable पोस्ट को अपने फॉलोअर्स को साझा करना है।

जिससे उस संबंधित category से जुड़े हुए लोग content के लिए आप से जुड़ते चले जाएंगे। रेगुलर consistency के साथ अपने Instagram अकाउंट पर काम करके या अपनी website, YouTube के followers को अपने Instagram अकाउंट को फॉलो करना कह कर आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को grow कर सकते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए 9 तरीके

Instagram से पैसे कमाने के लिए हमने 9 genuine तरीके आपको नीचे बताए हैं। जिसकी मदद से आप celebrity और दूसरे लोगों की तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और हर महीने अच्छी खासी कमाई इस ऐप की मदद से कर सकते हैं।

1. Instagram से पैसे कमाए अपने ब्रांड के प्रमोशन के द्वारा

यदि आप किसी brand को चलाते हैं और उस ब्रांड को अपने Instagram अकाउंट की मदद से अपने फॉलोअर्स तक पहुंचाते हैं तो इससे आपके ब्रांड को अच्छी reach मिलेगी और लाखों लोग आपके ब्रांड के साथ जुड़ेंगे। आप समय-समय पर अपनी ब्रांड चाहे वह health, fashion या किसी अन्य niche से जुड़ा हो। आपको अपने Instagram अकाउंट पर उसमें ब्रांड को प्रमोट करना है। उसकी रेगुलर photo और video को डालना है और समय-समय पर किसी भी सेल का ऑफर को अपने users तक पहुंचाना है। जिससे लोग आपके ब्रांड के product को खरीदेंगे और इससे आपकी कमाई होगी।

2. Instagram से पैसे कमाए स्पॉन्सरशिप के द्वारा

आप इंस्टाग्राम पर यदि अच्छे followers की संख्या के साथ हैं तो बहुत से sponsor आपको आपकी followers की संख्या के हिसाब से कांटेक्ट करेंगे। वह अपने brand की इमेज आपको शेयर करेंगे। उस image को आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करना है। जिससे आपके followers उस इमेज को देखकर उसके बारे में जानना चाहें और उसके बारे में सर्च करें जिससे दूसरे ब्रांड को प्रमोशन मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग उनको जानेंगे।

3. Instagram से पैसे कमाए दूसरे के followers बढाकर

यदि आपको Instagram पर काफी लोग follow करते हैं तो ऐसे में आप उन लोगों के account को ग्रो करने में मदद कर सकते हैं। जिनके अकाउंट में followers की संख्या कम है। दूसरे लोग आपसे अपने followers की संख्या बढ़ाने के लिए आपसे contact करेंगे आपको वीडियो या किसी इमेज के description के माध्यम से उनके अकाउंट को अपने दर्शकों से फॉलो करने का अनुरोध करना होगा। इसके बदले में अकाउंट होल्डर आपको अच्छी खासी रकम दे सकते हैं।

4. Instagram से पैसे कमाए Website पर सेल बढ़ाकर

यदि आप किसी niche से जुड़े इंस्टाग्राम अकाउंट को चलाते हैं तो आप उस इंस्टाग्राम category से जुड़े हुए प्रोडक्ट को अपनी website पर डाल सकते हैं और रेगुलर रूप से उसके प्रोडक्ट को अपने दर्शको तक photo के माध्यम से पहुंचा सकते हैं। आप अपने followers को अपने profile के लिंक पर जाकर उस वेबसाइट के प्रोडक्ट को buy करने का अनुरोध कर सकते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट पर सेल बढ़ेगी और आपकी कमाई होगी।

5. Instagram से पैसे कमाए Affiliate Marketing के द्वारा

आप Instagram एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी affiliate network से जुड़ना होगा। वह Amazon, Flipkart या Snapdeal कुछ भी हो सकता है। आपको उसके product को अपने followers के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना होगा और उस प्रोडक्ट की खासियत के बारे में अपने दर्शकों को बताना होगा।

आप अपने दर्शकों को इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक के द्वारा खरीदने को कह सकते हैं। कोई भी आपका fan जब उस लिंक के द्वारा उस product को खरीदेगा तो इससे आपको Affiliate income होगी।

6. Instagram से पैसे कमाए इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर

जब आपके Instagram अकाउंट पर 20-30 हजार followers की संख्या हो जाती है तो आप अपने इस अकाउंट को दूसरे व्यक्ति को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। यह बात सबको पता है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का काम बहुत ही मेहनत भरा और जटिल काम है। जिसके लिए ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो किसी category से जुड़ा इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदने को तैयार होते है। जिससे उनको अच्छे खासे followers बैठे बिठाए मिल जाते हैं।

7. Instagram से पैसे कमाए इंस्टाग्राम लाइव के द्वारा

आप Instagram पर इंस्टाग्राम के एक फीचर Instagram live के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको रेगुलर रूप से अपने दर्शकों तक इंस्टाग्राम लाइव के द्वारा जुड़ना होगा। जब आपके इंस्टाग्राम लाइव पर एक साथ 15 से 20000 हजार लोग जुड़ने लग जाए। तब आप किसी दूसरे व्यक्ति को इंस्टाग्राम लाइव पर अपने साथ लेने के लिए उससे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं। इससे उस व्यक्ति को लाइव पर बहुत से लोग जानने लगेंगे और लाइव ही follow करने लगेंगे।

8. Instagram से पैसे कमाए अकाउंट manage सर्विस देकर

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो आपने Instagram अकाउंट को ग्रो तो करना चाहते हैं लेकिन उस पर रेगुलर काम नहीं करना चाहते। इसके लिए उनके पास समय की कमी होती है या उन्हें ऐसा करना नहीं आता ऐसे में आप उन लोगों को उनके niche के अकाउंट को मैनेज करने की सर्विस दे सकते हैं। जब आपके पास बहुत से account manage करने के लिए आये तो आप इसके लिए किसी employee को रख सकते हैं। आप इस service के लिए हर महीने के हिसाब से अच्छे पैसे charge कर सकते हैं।

9. Instagram से पैसे कमाए Picture सेल करके

आपको पता ही है इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जिसमें high quality picture की बहुत वैल्यू होती है। आप ऐसे में हाई क्वालिटी image और picture सेल करके भी हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जब आपका account ग्रो हो जाये तब आप अपनी picture सेल करने की service अपने followers को बता सकते है। यदि किसी client को अपनी website या किसी अन्य काम के लिए image की जरुरत हो तो आप उनके लिए ऐसी picture उपलब्ध करवा सकते है। इसके लिए आपको अच्छी image लेने का अनुभव होना चाहिए।

FAQs (Frequently Asked Questions)

इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर आपके followers के हिसाब से जब आपको कोई ब्रांड promotion के लिए कहता है तो उसके हिसाब से पैसे मिलते है वह पैसे 5-10000 से लेकर लाखों तक हो सकते है।

इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए खुद कोई भुगतान नहीं करता आप अपने 1000 followers के हिसाब से ब्रांड से sponsorhip के लिए 100 रूपए से 500 रूपए तक चार्ज कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

इंस्टाग्राम पर पैसा ब्रांड प्रमोशन के द्वारा, प्रोडक्ट सेल करके, एफिलिएट, आदि के द्वारा मिलता है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी इंस्टाग्राम को केवल एक फोटो शेयरिंग एप की तरह नहीं बल्कि पैसे कमाने का जरिया की तरह देखें और हर महीने घर बैठे इसके द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सके।

Read also:

YouTube से पैसे कैसे कमाए | YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Binomo App se Paise Kaise Kamaye in Hindi | बिनोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए

Paise Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi | पैसे से पैसा कैसे कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (23 votes)
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *