Ehsaas Quotes in Hindi
Ehsaas Quotes in Hindi: जिंदगी में हर एहसास कुछ कहता है। वह चाहे अकेलेपन का एहसास, दुरी का एहसास, याद का एहसास या फिर अपनेपन का एहसास हो। जब आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति से दूर हो जाते है तो आपको बार बार उनकी याद सताती है। जिससे आपको अकेलेपन और दुरी का एहसास होता है। आप ऐसे समय में हमारे द्वारा निचे दिए गए एहसास के कोट्स को पढ़कर अपने आप को यादों की अलग दुनिया में ले जा सकते है।
सब भूल जाता हूँ आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र.तेरा एहसास
तेरा ख्याल, तू खुदा नही,फिर हर
जगह मौजूद क्यूँ है.
सबने इतना अकेला कर दिया है
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है..!!
मैंने कब कहा तुमसे की कीमत समझो मेरी
अगर बिकना ही होता तो हम यूँ तन्हा न होते।
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ, जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।।
बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया,
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब
के ऐड की तरह
बस कुछ सेकंड के लिए आती है..!!
अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही
बेहतर है.
शब्दो से लोग
रूठते बहुत है।
होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास, एक बार मुझे मर तो जाने दो।।
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
कितना भी बिजी रख लूं खुद को
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है..!!
मैंने आज़ाद कर दिया…!
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..!”
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी,धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा।।
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां
वाले,तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक
अदा मांगी है॥
चाहे जितना भी, किसी को
अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस
करा ही देते हैं!
आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ
पाया कुछ भी नहीं मैंने
खोया बहुत हूँ..!!
सौ सौ एहसास छुपे हैं, मेरे एक एक लफ्ज़ में, ख़ुदा जाने तुम कितना समझ पाते हो।।
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है..!!
चले जाएंगे दूर कहीं
हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी
फिक्र में तुम्हारे किसी पल
हमें मौत भी आ जाएगी..!
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ,
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।
हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं..!!
दूर है तू मगर मैं तेरे पास हूँ, दिल है गर तू तो दिल का मैं एहसास हूँ. प्रार्थना या इबादत या पूजा कोई, भावना है अगर तू मैं विश्वास हूँ।।
इंतजार अगर लम्बा हो जो चलता है
मगर इंतजार एकतरफ हो, तो सिर्फ
तकलीफ देते हैं.
मेरे लिए एहसास मायने रखता है, रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो।।
Final words: हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Ehsaas Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इन एहसास कोट्स का एहसास कर सके।
Read also:
Pariyon Ki Kahani Latest | नई परियों की कहानी
लालची मिठाई वाला पचतंत्र कहानी | Greedy Sweet Seller Panchatantra Story
100 Romantic Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
28 Funny Paheliyan in Hindi With Answer| मज़ेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित