Romantic Love Quotes in Hindi
Romantic Love Quotes in Hindi: दोस्तों हम आपको इस post में romantic हार्ट टचिंग लव कोट्स के बारे में बताने वाले है। यह Love quotes आप अपने lover या जीवनसाथी के साथ शेयर कर सकते है। इन लव कोट्स को पढ़कर वह भी romantic हो जायेंगे। हर व्यक्ति को अपने जीवन में बाकि सभी जरूरतों के साथ एक ऐसे partner की जरुरत होती है। जो आपको special feel कराये और आपका साथ हर परिस्थिति में साथ दे और आपको दिलों जान से प्यार करे। कभी कभी केवल romantic love quotes ही आपको रोमांस से भर देता है। जिससे आप दोनों के बीच प्यार और बढ़ता है और आपके बीच की दूरियाँ कम होती है।
दिल में एक बात है,
आज तुम्हें बताते हैं।
हम तुम्हें अपनी जान से भी,
ज्यादा चाहते हैं।
मेरी चाय सी जिंदगी में,
इलायची की महक हो तुम!
चेहरे पर दुपट्टा रख जब
तुम थोड़ा शर्माती हो
इसी अदा से ओ मेरी जानम
हर बार मेरा दिल चुराती हो !
तुम्हे क्या जरुरत सजने सवरने की मेरी जान
तुम्हारी तो सादगी भी
क़यामत की अदा रखती है..!!
कसूर मेरे दिल का ही नहीं
तेरी बिखरी जुल्फों का भी है
अगर हमको इश्क है तुमसे
तो मोहब्बत तुमको भी है !
काश वो पूछे कि तुम क्या लगते हो मेरे?
मैं गले लगाऊ और कह दूँ सब कुछ’!
पल जितने भी गुजार लूँ, तेरी बाहों में यारा, मगर हर सांस कहती है, जी अभी भरा नहीं।
लम्बी सुहानी रात हो या न हो पहले जैसी
बात हो या न हो
आपसे प्यार हमें हमेशा रहेगा..!!
तुम ही तो हो जो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती हो बिना कुछ करे अपने एक दीदार से मेरा दिन बना जाती हो।
लाइसेन्स बनवालो
तुम अपनी कातिल निगाहों का
सुना है अवैध कत्लखाने बंद हो रहे हैं!
Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend
दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना, मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना।
मेरे इतने करीब रहो जान की तुमसे दूर रहना भी मुश्किल लगे।
तुम्हारे प्यार के नशे के सामने
बियर का नशा भी फीका है क्या करें जाना
तुम्हारा प्यार करने का तरीका ही इतना तीखा है..!!
आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाये तो समझ लेना, वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।
पल दो पल आकर मेरे
संग बिताना तुम
हो सके तो इस बरसात
ठहर जाना तुम !
चलो मेरे साथ इस यकीन से कि आखिरी सांस तक वादा है मेरा, ये हाथ नहीं छूटेगा।
कब आएंगे वो दिन जब हो जायेंगे हम दो से तीन।
आज तुझे इतना प्यार जताएंगे
की बेशर्मी को भूलकर
मोहब्बत की सारी हदें पार का जाएंगे..!!
मज़ा आ रहा है दिल धड़कने में जब से तुम मेरे बने हो।
मोहब्बत का शौक हमें न था
तुम पास आते गये और मोहब्बत होती गई!
Love Quotes in Hindi
मैं जब कहूं मुझे जरूरत नहीं तुम्हारी, ठहर जाया करो तब सख्त जरुरत होती है तुम्हारी।
मुझे मरना मंजूर है तुझे भूल कर जीना नहीं।
हर चेहरे में तेरी अक्स नजर आती है
क्या कहे तेरे बारे में
तू हर रूप में खूबसूरत नजर आती है।
लगा लो ना अपने गले और कह दो ना बस बहुत हुआ अब आप हमारे हो।
प्यार भी कितना अजीब होता है, वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून भी उसी के पास मिलता है।
बिना आहट के इन आंखों से
दिल में उतरते हो तुम
वाह सनम क्या लाजवाब
इश्क करते हो तुम!
अकेले में हर कोई इश्क कर लेता है, बात तब बने जब कोई दुनियां के सामने तुम्हें अपना कहे।
उसे पायल की क्या जरूरत है?
उसके पैर का,
वो काला धागा ही बहुत है!
भूलना भुलाना तो दिमाग का काम है बेफिक्र रहिए जनाब आप तो दिल में है।
मेरी जान मैं कैसे बताऊं कि तुम्हें क्या मानता हूँ, मैं तो सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूँ।
आशिकों से ज्यादा तो
टेडीबियरो की मौज है
उनकी माशूकाओं की बाहों में
सोते हर रोज है !
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है
क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम!
आई लव यू!
सनम साथ तेरा जिन्दगी भर नही चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चहिए!
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Romantic Love Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इन love quotes को अपने lover को भेज सके। यह दिल को छू जाने वाले लव कोट्स उन लोगों के भी काम आएंगे जिसके partner किसी वजह से उनसे खफा हो गए है। इन कोट्स के द्वारा वह अपने नाराज़ प्रेमी को मना सकते है और अपने प्यार भरे रिश्ते को फिर से नई ऊंचाई दे सकते है।
Read also:
Best 100 Birthday Wishes For Brother in Hindi | भाई के लिए जन्मदिन की शुभ कामनाएँ सन्देश
30+ Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स इन हिंदी
Best Funny Quotes for Friends in Hindi | फनी कोट्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी
25+ Best Bhagat Singh Quotes in Hindi and English | भगत सिंह कोट्स हिंदी और इंग्लिश में