101+ True Lines in Hindi | जिंदगी के बारे में कुछ सच्ची बातें {2024}

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

True Lines in Hindi

True Lines in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस post में जिंदगी से जुड़ी ऐसी सच्ची बातें बताएँगे जो आपको जिंदगी के हर मोड़ पर काम आएँगी। जिंदगी बहुत बड़ी होती है इसके हर दौर में बहुत से ऐसे पल आते है जब आप उलझनों और मुसीबतों से अपने आप को घिरा महसूस करते है। ऐसे दौर में आपको जिंदगी के बारे में ऐसी true lines या true lines in hindi shayari की जरुरत होती है जो आपको सही निर्णय करने में मदद करें। यह true lines in hindi अनुभवी लोगों के द्वारा बताई गयी है। जिसने अपने जीवन में उतार चढ़ाव का सामना किया और उसको सफलता पूर्वक उसको पार करके दिखाया।

असफलता का सबसे बड़ा कारण है, आज के काम को कल पर टालना।

The biggest reason for failure is postponing today's work for tomorrow.
True Lines in Hindi
True Lines in Hindi
किसी से सहानुभूति की आस मत रखो और अपनी कहानी खुद लिखो।

Don't expect sympathy from anyone and write your own story.
चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो, आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते।  

No matter how much money you have, you cannot buy even a moment of time.
आपके शब्द आपके विचारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं, इसलिए लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।

Your words are more important than your thoughts, so keep inspiring people with your words.
जिंदगी में कई हारे हुए इंसान तो
ऐसे हैं जिन्हें यह एहसास ही नहीं
कि वह जीत के कितने नजदीक थे।

There are many losers in life
there are those who do not even realize
That's how close he was to victory.
अपनी सेहत का ख्याल रखो, यही वो जगह है जहाँ आपने सारी उम्र रहना है।

Take care of your health, this is the place where you have to live all your life.
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो, ना की किसी  इंसान या चीजों से।

If you want to live a happy life, then connect it with your goal, not with any person or things.
सफलता के लिए कोई लिफ्ट नही
होती बल्कि सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।

No lift to success
Rather one has to climb stairs.
जरूरी नहीं कि हर ठोकर आप को गिराने के लिए ही हो कुछ ठोकरें आपको सिखाने के लिए भी होती हैं।

It is not necessary that every stumbling block is meant to bring you down, some stumbling blocks are also meant to teach you something.
एक-एक बूंद जल के गिरने स घडा भर जाता है। इसी तरह विद्या धन और धर्म भ धीरे-धीरे संचय करने से इकट्ठे होते है।

Every drop of water falling fills the pot. Similarly, knowledge, wealth and religion are also accumulated by accumulation gradually.
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।

You can neither hug yourself nor put your head on your shoulder.
चाहे ज़िंदगी कैसी भी गुज़र रही है, मगर खुदा की शुक्रगुज़ारी होती रहनी चाहिए।

No matter how life is passing, one should always be thankful to God.
मनुष्य खुद ही अपने कर्मों के द्वारा जीवन में दुःख को बुलाता है।

Man himself invites sorrow in life through his actions.
True Lines in Hindi
True Lines in Hindi
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है, कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ सम्मान मिलेगा।

It is better to spend life doing nothing, spend life doing some mistakes and you will get respect.
हर चीज उठाई जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं।

Everything can be lifted
But not fallen thinking.
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण है, जो साहस के साथ उनका सामना करते है, वो विजयी होते है।

Suffering and calamity are the best qualities that teach man, those who face them with courage, they are victorious.
जब तक बेटा बाप नहीं बन जाता, तब तक पिता का हर निर्णय गलत ही लगता है।

Till the time the son does not become the father, every decision of the father seems to be wrong.
अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।

If God has taken something from you, you will get back better than that.
अपमानित हो के जीने से अच्छा ,मरना है। मृत्यु तोबस एक क्षण का दुःख देती है, लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है।

It is better to die than to live in humiliation. Death only brings sorrow for a moment, but dishonor brings sorrow in everyday life.
आप जिनसे प्यार करते हैं, वो भी एक दिन चले जाएंगे।

The ones you love will also be gone one day.
दूरियां मायने नहीं रखती जब
दिल एक दूसरे का वफादार हो।

Distance doesn't matter
Hearts be loyal to each other.

True Line in Hindi Shayari

गरीब का कोई दोस्त नहीं होता. ये कड़वा है लेकिन सच है।

The poor have no friends. It is bitter but true.
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।

If you want to make yourself powerful in life then educate yourself.
True Line in Hindi Shayari
True Line in Hindi Shayari
कभी भी अपनी कमजोरी को खुद उजागर न करो।

Never expose your weakness yourself.
अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात याद रखना, मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।

Even if the path seems difficult, remember one thing, the destination will be beautiful.
बुरी पत्नी, झूठा दोस्त, बदमाश नौकर और सांप के साथ रहना मरने जैसा होता है।

Living with a bad wife, a false friend, a rogue servant and a snake is like dying.

True line in Hindi English

दुनिया का सबसे अच्छा गहना
परिश्रम है और सबसे अच्छा
जीवन साथी आत्मविश्वास है।

Best jewel in the world
Hard work and the best
Life partner is confident.
अगर कोई बधाई देने वाला ना हो तो सफलता भी फीकी लगती है मगर विफलता भी सुंदर लगती है जब कोई आपके साथ खड़ा हो।

Success also seems dull if there is no one to congratulate but failure also looks beautiful when someone is standing by you.
पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च
ना करो की पैसे खर्च करने के लिए,
जिंदगी में वक्त ही ना बचे।

Don't spend so much time earning money.that,
There is no time left in life to spend money.
जो आपके सीखने की क्षमता है वह एक उपहार है, जो आपके सीखने की योग्यता है वह आपका कौशल है और आपके सीखने की इच्छा एक विकल्प है।

Your ability to learn is a gift, your ability to learn is a skill, and your willingness to learn is a choice.
True line in Hindi English
True line in Hindi English
आप खुद के ही मन के कैदी हो, चाहो तो ज़मानत आज हो जाए।

You are a prisoner of your own mind, if you want you can get bail today.
जैसे ही भय आपके करीब आए, उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिए।

As soon as the fear comes close to you, attack it and destroy it.

True lines in Hindi for Life

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी
है तो मेहनत पर विश्वास करें किस्मत
की आजमाइश तो जुए में होती हैं। 

if you want to be successful in life
believe in hard work luck
That trials happen in gambling.
इच्छाओ की गठरी हलकी कर लोगे, ज़िंदगी का चलना आसान हो जाएगा।

If you lighten the bundle of desires, life will become easy to walk.
True lines in Hindi for life
True lines in Hindi for life
जो व्यक्ति दुराचारी, बुरो दृष्टि वाले, और बुरे स्थान में रहने वाले व्यक्ति के साथ दोस्ती करता है, जल्दी ही उसका नाश हो जाता है।

One who befriends a person who is evil-doing, evil-eyed, and living in a bad place, soon perishes.
समस्याएं हमारे जीवन में
बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना एक इशारा है की
हमें अपने जीवन में कुछ बदलना हैं।

Problems in our life
does not come without any reason,
their coming is a sign that
We have to change something in our life.
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है। लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।

The fragrance of flowers spreads only in the direction of the wind. But the goodness of a person spreads in every direction.
महज़ लफ्ज़ो का खेल है, इन्ही से रिश्तो में तालमेल है।

It is just a game of words, relationships are in sync with these.

Sad True Lines in Hindi

ज़िन्दगी की सच्चाई यह है की इंसान
ठोकर लगने पर ही चलना सीखता है।

The truth of life is that human
He learns to walk only after stumbling.
Sad True Lines in Hindi
Sad True Lines in Hindi
सीधे और सरल व्यक्ति दुर्लभता से मिलते है।

Straightforward and simple people are rarely found.
वो 1 दिन बनाने के लिए, हर दिन की मेहनत लगती है।

To make that 1 day, it takes hard work every day.
संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं हैं, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है, और दया जैसा कोई पूण्य नहीं है।

There is no simplicity like a balanced mind, no happiness like contentment, no disease like greed, and no virtue like kindness.
एक बार जब आप कोई काम शुरु करते हैं, तो असफलता से डरे नहीं और ना ही उसे त्‍यागें।

Once you start something, don't be afraid of failure and don't give up.
जिस तरह गाय का बछड़ा हजारों गायों में अपनी माँ के पीछे जाता है उसी तरह मनुष्य के कर्म भी मनुष्य के ही पीछे जाते हैं।

Just as the calf of a cow follows its mother among thousands of cows, similarly the deeds of a man also follow a man.

True Lines in Hindi Love

कामी पुरुष कोई कार्य नहीं कर सकता।

A lustful man cannot do any work.
True Lines in Hindi Love
True Lines in Hindi Love
दूसरों की गलतियों से सीखो खुद पर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी पूरी उम्र भी कम पड़ेगी।

Learn from the mistakes of others, experimenting on yourself, your whole life will also be less in learning.
जो मित्र आपके सामने चिकनी-चुपड़ी बातें करता हो और पीठ पीछे आपके कार्य को बिगाड़ देता हो, उसे त्याग देने में ही भलाई है।

It is better to leave the friend who talks smooth in front of you and spoils your work behind your back.
उस व्यक्ति के लिए धरती पर स्वर्ग है जिसका बेटा आज्ञाकारी है, जिसकी पत्नी उसकी इच्छा के अनुसार व्यवहार करती हो, जिसे अपने पास के धन पर संतोष है।

There is heaven on earth for a man whose son is obedient, whose wife behaves according to his wishes, who is content with the wealth he has.
धनवान व्यक्ति का सारा संसार सम्मान करता है।

The whole world respects a rich person.
सभी प्रकार के डरों में सबसे बड़ा डर बदनामी का होता है।

The greatest of all fears is the fear of slander.

True lines Motivational

मूर्खों से तारीफ सुनने से बुद्धिमान से डॉट सुनना ज्यादा बेहतर है।

It is better to hear a dot from the wise than to hear praise from a fool.
कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरुरत होती है और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है।

Good friends are needed to be successful and good enemies are needed to be more successful.
True lines Motivational
True lines Motivational
शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें।

Keep the enemy as your friend till you know his weakness.
जो लोग परमात्मा तक पहुंचना चाहते हैं उन्हें वाणी, मन,
इन्द्रियों की पवित्रता और एक दयालु ह्रदय की आवश्यकता होती है।

Those who want to reach the divine, they need speech, mind,
Purity of the senses and a kind heart are required.

Attitude true Lines in Hindi

जो अपने कर्तव्यों से बचते हैं, वे अपने आश्रितों परिजनों का भरण-पोषण नहीं कर पाते।

Those who avoid their duties, they are not able to maintain their dependent relatives.
Attitude true Lines in Hindi
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है।
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये।

Do not let this express what you have thought to do.
Wisely keep it a secret and be determined to do this work.
खुशियाँ बहुत सस्ती है इस दुनिया में, हम ही ढूंढते हैं उसे महंगी दुकानों में।

Happiness is very cheap in this world, we only find it in expensive shops.
True Lines in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी True Lines in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इन अमूल्य True Lines को अपनाकर अपने जीवन में प्रयोग कर सके और उसे सफल बना सके।

Read also:

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में Best Motivational Suvichar in Hindi

Best Motivational Quotes in Hindi for Success in Life

Best 50+ Corruption Quotes in Hindi | भ्रष्टाचार पर कोट्स हिंदी में

Best 50+ Ehsaas Quotes in Hindi | एहसास कोट्स इन हिंदी

100 Romantic Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

5/5 - (1 vote)
Spread the love

Leave a comment