Table of Contents
Tongue Twisters in Hindi
Tongue Twisters in Hindi: दोस्तों आज हम आपको कुछ बेस्ट टंग ट्विस्टर हिंदी में बताने वाले हैं। आपने अक्सर कुछ फिल्मों में या फिर अपने दोस्तों से इन टंग ट्विस्टर के बारे में सुना होगा। जिसके बाद आपके मन में और ज्यादा टंग ट्विस्टर word को जानने की इच्छा हुई होगी। यहां पर हम आपके लिए सभी टंग ट्विस्टर लेकर आए हैं।
टंग ट्विस्टर क्या होते हैं ?
टंग ट्विस्टर का आसान शब्दों में मतलब है जीभ को मरोड़ने वाले शब्द। इन शब्दों को लगातार शुद्ध उच्चारण के साथ नहीं बोला जा सकता। यदि किसी ने एक बार में इसको सही से बोल भी लिया तो दो तीन बार लगातार इन टंग ट्विस्टर शब्दों को नहीं बोला जा सकता। इनको बोलने पर आपकी जीभ लटपटा जाएगी।
टंग ट्विस्टर शब्दों की जरूरत क्यों पड़ती है ?
टंग ट्विस्टर शब्दों का प्रयोग हंसी मजाक का माहौल बनाने के लिए अक्सर व्यक्तियों के द्वारा की जाती है। जब दूसरे व्यक्ति के द्वारा इन शब्दों को धाराप्रवाह बोलने में कठिनाई आती है तो हंसी का माहौल बन जाता है।
इसके अलावा टंग ट्विस्टर शब्दों को आप दूसरे व्यक्ति, अपने फ्रेंड या अपने रिश्तेदारों को बोलने का चैलेंज भी कर सकते हैं। जिससे वह भी इन शब्दों को बोलने का प्रयास करेंगे और इसमें असफल हो जाएंगे।
Tongue Twisters in Hindi
कच्ची रोटी खाके रोती, रोटी खाके कच्ची रोती !
मत हँस हँस मत, मत फंस फंस मत !
जो जो को खोजो खोजो जोजो को जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जो जो !
शनिवार को सही समय पर शहद सही पहुंचाना शाम समय पर शहद न पहुंचा साल भर शर्माना !
आले में अलमारी काली अलमारी।
काला कबूतर सफेद तरबूज, काला तरबूज सफेद कबूतर !
भगवान ने भेजे को भेजा पर ऐसे भेजे को क्यूँ भेजा जिसमे भेजा ही नही भेजा !
पांच पापड़ कच्चे पापा, पांच पापड़ पक्के पक्के पापड़ सेको पापा कच्चे रखो पीछे !
उंट उ्ंंचा उट की पीठ उची उची पुछ उट की !
चंदा चमके चम् चम्, चीखे चौकन्ना चोर, चिति चाते चीनी, चकोरी चीनी खोर !
कच्चे पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकडे पिंकू, पिंकू पकडे पका पपीता !
पीठ ऊँची उंट की उह्चई से नहीं होती, होती ही है होती ही है पीठ ऊँची उंट की !
शरद चन्द्र मकरन मरकण शंकर नन्द !
लाली बोली लालू से लल्लन लाया था लालू की शादी पे, लाल लाल लिफाफे में लड्डू !
राधा की बूनी में नीबू की धारा !
नज़र नज़र में हर एक नज़र में हमे उस नज़र की तलाश थी| वो नज़र मिली तो सही पर उस नज़र में अब वो नज़र कहाँ थी !
कच्चा पापड़, पक्का पापड़ !
डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली| जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वोही डाली किसीने तोड़ डाली !
चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के !
लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे तो लपकबे कब !
तेंदुलकर प्रभाकर गावस्कर वेंगसरकर, वेंगसरकर गावस्कर प्रभाकर तेंदुलकर !
लकड़ी पर चकरी चकरी में लड़की।
टूट टूट कर कूट कूट कर !
चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे चाट-चाट कर चार छाता चोर चुराकर भागे !
पिली रेल काली रेल पिली रेल काली रेल काली काली पिली पिली रेल !
समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है. समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है !
नंदु के नाना ने नंदु की नानी को नंद नगर मे नागिन दिखाई !
रोटी खा के पॉटी जाओ पॉटी जा के रोटी खाओ !
चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला !
राजा गोप गोपाल गोपग्गम दास !
जो हँसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हँसेगा !
पीतल के पतीले मे पका पपीता पीला पीला।
दूबे दुबई में डूब गया !
तेंदुलकर प्रभाकर गावस्कर वेंगसरकर, वेंगसरकर गावस्कर प्रभाकर तेंदुलकर !
ले नियम दे नियम दे नियम ले नियम !
पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता !
डबल बबल गम बबल डबल !
बुड्ढ़े के बाल गुड्ढ़े के गाल।
चांदनी रात में चार चुड़ैल चुर्की पकड़ कर चुटुर चुटुर चना चबाये !
कच्चा कचरा पक्का कचरा !
नदी किनारे किराने की दूकान !
मदन मोहन मालवीय मदा्स मे मछली मारते मारते मरे !
अब कूद रस्सी रस्सी कूद कूद मत गिर पड़ !
पक पका पक पका पक पक पका पक !
गोल में गप्पा गप्पे में गोला।
सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा !
नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल !
खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह !
मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला !
तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया !
लाला गोपे गोपाल गोपंग्गम दास
कच्चा कद्दू, पक्का कद्दू |
टेची में कैंची टेची पे कैंची।
नीला अंगूर काला लंगूर।
छल्ले में छल्ला छज्जे पे चच्चा।
कोका कोला कोकिला का किला।
उड़ी चिड़ी ऊंची उड़ी सब्जी पूड़ी ठंडी पड़ी।
भालु काला आलू भूरा।
Final words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दिए गए Tongue twister in Hindi पसंद आए होंगे। आप इन शब्दों को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी इन टंग ट्विस्टर शब्दों को जान सके।
Read more:
Greedy Dog Story in Hindi Written with Moral | लालची कुत्ते की कहानी हिंदी में लिखी हुई
100 Birthday Wishes For Brother in Hindi | भाई के लिए जन्मदिन की शुभ कामनाएँ सन्देश
Flowers Name in Hindi and English with Pictures | 100 फूलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
Mahatma Gandhi Story in Hindi | महात्मा गाँधी के जीवन की सम्पूर्ण कहानी