Love Thoughts in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स
Love Thoughts in Hindi: प्यार एक ऐसी feeling है जिसको केवल महसूस किया जा सकता है। इसको शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। जब आप किसी शख्स से प्यार करते है तो यह बहुत heart touching अहसास होता है। यदि दूसरा व्यक्ति भी आपसे प्यार करता है तो इसके कहने ही क्या आप love में top of the world जैसा महसूस करते है। आप अपने प्यार को पाने के लिए दुनिया की परवाह नहीं करते। प्यार एक ऐसा अनोखा रिश्ता होता है जो कोई मज़हब या बंधन नहीं मानता यह तो बस हो जाता है।
लव में आप बहुत खुश फील करने लगते है। आप हमेशा अपने पार्टनर के बारे में सोचते है, उससे मिलने के बारे में सोचते है और अपने पार्टनर के साथ बिताये गए पल के बारे में सोचते है। यह प्यार के thoughts आपको लगातार आते रहते है। हम ऐसे में आपके लिए ऐसे ही कुछ love thoughts और romantic love quotes लेकर आये है। जिसको आप अपने partner के साथ शेयर करके अपने जज़्बात उनको बता सकते है।
"मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम" "You are more important than the desire of my cigarette, how can I say that you are different"
"मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय" "If it's my wish, I can see you wearing kajal, so that you don't get caught in my eyes"
न चाँद की चाहत है, न तारो की फरमाइश है, हर जन्म में मिलो तुम, बस इतनी ख्वाइश है… Neither is the desire of the moon, Neither is the request of the stars, Meet you in every birth, I just wish…
"एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी" "An anonymous love, I have named someone anonymous"
"हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है की अब Google भी खोज नहीं पायेगा" "We are so lost in your thoughts that even Google can't find it"
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है। I love you in my heart, your name is on my lips, whether you love or not, My life is "Tere Naam".
"दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ" "Distances will become so big that it was realized after coming closer"
"तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है" "We love the way you don't like us"
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम, हम जीना छोड़ सकते हैं, पर तुम्हे प्यार करना नहीं… Don't ask the extent of my love we can stop living But not to love you...
"बस एक इश्क़ में ही जज़्बात, बाकी सब इधर उधर की बात है।" "There is only emotion in one love, everything else is a matter of here and there."
"समय कितना भी बदल जाए। मेरा प्यार नहीं बदलेगा।" "No matter how times change. My love won't change."
"आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में" "Your memories have become so deep in our hearts that one birth will not be enough to erase them."
"जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देता।" "Ever since I came to know that there is your happiness in my happiness, since then I don't even let sadness wander near me."
ये तुम ही थे जिससे हमको मोहब्बत हो गई, वरना हम खुद ही गुलाब हैं, किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं। it was you who made us fell in love, Otherwise we ourselves are roses, They don't wish for any fragrance.
"पता नी क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले, चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था।" "I don't know why he was crying and my tears came out, he was hurt but we were feeling pain."
"दिल को संभाल के रखा था सालो से, पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।" I had kept my heart carefully for years, I didn't even know when it was stolen.
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब, किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही, जो सुबह होते ही उतर जाए। This is passion-e-Ishq sir, There is no Suroor-e-Jam of any bar, The one who gets off in the morning.
"प्यार बहुत कुछ छीन लेता है कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था" "Love takes away a lot, no one, I just had peace"
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे, इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे। love is not what you do mine love is that which makes you Let it not happen to anyone else.
"तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू ज़हर दे मेरे लिए अमृत जैसा।" "I love you like this, you give me poison like nectar."
बुरे हम जरा भी नहीं, वो तो बस किसी किसी को अच्छे नहीं लगते हैं। We are not bad at all that's just someone Doesn't look good.
"बाहों में उनके मैं खोने लगा, प्यार हमको बेपनाह होने लगा।" "I started getting lost in his arms, our love started becoming unbearable."
बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा “मोहब्बत” न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई। is very beautiful, one sided love no complaints, Neither any infidelity.
"तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ, बस जीने के लिए इतना ही काफी है।" "You don't have me, I am with you, this is enough to live."
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो, कल में आज जैसी बात हो ना हो, आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा, चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो। Happy moments together or not, Tomorrow may not be like today, Your love will always be in this heart, Whether we meet for the whole life or not.
"ऐसा गुनाह करना है, की मुझे उसके साथ रहने की सज़ा हो जाय।" "I have to commit such a crime that I will be punished for living with him."
लगभग पूरे हो गए हैं हम, जब से तेरे हुए हैं हम। We are almost complete, since we are yours.
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा, कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली, कोई भी मोड़ न मिला। Thought I would remember you at every turn, The whole fucking road turned out to be straight, Couldn't find any twist.
तुम्हें यकीन क्यों नहीं होता की मेरा हर ख्वाब तुम हो। Why don't you believe that you are my every dream.
इतनी नज़दीकिया न बढ़ाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये, और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए। Don't grow so close that even a little distance changes the relationship, and don't stay so far away that the relationship can't be formed.
जरूरी नहीं हैं, इश्क़ बाहों के, सहारे ही मिलते, किसी को जी भर, देखना भी मोहब्बत हैं। are not necessary, love arms, Meet only with support, someone wholeheartedly, Seeing is also love.
दिक्कत इतनी सी हुई की, जिनकी हमने कदर की, उन्होंने हमारी कभी कदर की ही नहीं। The problem was that those whom we used to care for, never used to care for us at all.
तेरे बिना ज़िंदगी बिन सूरज सुबह और बिन चाँद रात जैसी लगती है। Life without you is like morning without sun and night without moon.
मनचाहा शख्स आसानी से मिल जाये, ये इश्क़ इतना भी आसान नही…. Get the person you want easily This love is not that easy.
सब कुछ मिल जाता है यहाँ बस एक वही नहीं मिलता, जिससे मोहब्बत हो… everything is available here Can't get just one To fall in love with…
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते, होठों से दिल की बात कह नहीं पाते, अपनी बेबसी हम किस तरह कहें, कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते। Can't understand the gestures of the eyes, Can't say the words of the heart with the lips, How can we express our helplessness There is someone without whom we cannot live.
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए, किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं। People who bow down for you, either way its just yours Not only respect but also love you.
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे, शिकायत तक न कर सके, उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको, कोई और नहीं कर सकता। The person who is with you even after breaking your heart, Can't even complain Love you more than that person, No one else can.
किसी को अपनी पसंद बनाना, कोई बड़ी बात नहीं.. पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है। make someone like you No big deal.. on someone's choice To become is a big deal.
Final Words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Love Thoughts in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। जिससे वह इन रोमांटिक लव कोट्स को अपने दिलबर के साथ शेयर कर सके।
Read also:
100 Romantic Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
30+ Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स इन हिंदी