Airtel Black Plans in Hindi | एयरटेल ब्लैक के सभी प्लान्स हिंदी में

Airtel Black Plans in Hindi
Airtel Black Plans in Hindi

Airtel Black Plans in Hindi

Airtel Black Plans in Hindi: दोस्तों आज हम आपको एयरटेल ब्लैक प्लान के बारे में हिंदी में सारी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप भी एयरटेल के इन बेहतरीन ऑफर का लुत्फ उठा सकें। समय के साथ मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कम्पनीज में काफी बदलाव आ गया है।

अब हर मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक ऑफर अपने कस्टमर के लिए ला रही है। मोबाइल नेटवर्क कंपनी की आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण जनता को बहुत से किफायती प्लान का लाभ मिल रहा है।

एयरटेल भारत की टॉप मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी में से एक है। पहले यह कंपनी जहां केवल मोबाइल नेटवर्क की सर्विस उपलब्ध करवाने का काम करती थी। वहीं अब जिओ जैसी कंपनी से टक्कर मिलने के कारण अपनी सर्विस में दिन-ब-दिन और बेहतर करते जा रही है।

एयरटेल ग्राहकों के लिए एयरटेल ब्लैक नाम से कुछ प्लान लेकर आई है। जिसके बारे में विस्तार से हमने नीचे जानकारी दी है।

Airtel Black Kya Hai | एयरटेल ब्लैक क्या है ?

एयरटेल ब्लैक एयरटेल कंपनी की एक बहुत ही अच्छी योजना है। जिसकी मदद से कंपनी के कस्टमर को अब मोबाइल फोन का बिल, टीवी के चैनल का बिल और इंटरनेट कनेक्शन का बिल एक साथ एक ही बिल के अंदर उपलब्ध कराया जाएगा।

अब कस्टमर को इन तीनों सर्विस को अलग अलग से लेने की जरूरत नहीं होगी आप इन तीनों सर्विस को एक साथ एक प्लान के अंदर लेकर हर महीने एक साथ बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Airtel Black Features in Hindi | एयरटेल ब्लैक फीचर्स हिंदी में

Airtel कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल ब्लैक में निचे दिए गए फीचर्स लेकर आयी है।

  • एयरटेल ब्लैक में customer को एक बिल और एक कॉल सेंटर की सुविधा मिलेगी।
  • एयरटेल ब्लैक में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिलेशनशिप टीम का गठन किया गया है। जो कस्टमर की सभी दिक्कतों का निपटारा करेगी।
  • इसके अंदर वरीयता के अनुसार user की सभी परेशानियों का निपटारा किया जाएगा।
  • ग्राहकों के द्वारा किए जाने वाले फोन का उत्तर केवल 60 सेकेंड के अंदर दिया जायेगा।
  • एयरटेल ब्लैक की सर्विस लेने वाले सभी ग्राहकों के लिए किसी भी प्रकार की सर्विस विजिट कंपनी की तरफ से फ्री है।
  • यदि आप शुरू में एयरटेल ब्लैक का ऑफर लेते हैं तो इसके इंस्टॉलेशन खर्च को ग्राहकों से नहीं लिया जाएगा।
  • यदि कोई customer अपने मौजूदा ऑफर से किसी दूसरे ऑफर में बदलते हैं तो उसका भी खर्च कंपनी के द्वारा नहीं लिया जाएगा।
  • एयरटेल कंपनी एयरटेल ब्लैक के अंदर एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स को फ्री ऑफ कॉस्ट उपलब्ध कराएगी।
  • कोई भी ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार पोस्टपेड, डीटीएच और फाइबर लैंडलाइन में से किन्हीं दो सर्विस का चुनाव पर सकता है।

Airtel Black Plan Details in Hindi

एयरटेल black के अंतर्गत कंपनी चार plans लेकर आयी है। जिसको customer अपने अनुसार select कर सकते है।

1 . Airtel Black 998 lan detailsएयरटेल ब्लैक 998 प्लान Details इन हिंदी

Airtel Black 998 plan details in Hindi
Airtel Black 998 plan details in Hindi

एयरटेल पैक के इस सबसे कम रुपए के प्लान में दो पोस्टपेड कनेक्शन जिसमें 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा है। इसके अलावा इसमें डीटीएच सर्विस भी दी जाएगी।

जिसकी मदद से आप अपने मनचाहे tv channel देख सकते है। इस service में include DTH सर्विस का मूल्य 350 रूपए है। एयरटेल ब्लैक के सभी प्लान में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है।

2. Airtel Black 1349 Plan Details in Hindi

Airtel Black 1349 Plan Details in Hindi
Airtel Black 1349 Plan Details in Hindi

एयरटेल ब्लैक के इस प्लान के अंदर तीन postpaid connection जिसमें 210 GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा होगी और इस प्लान में भी ₹350 का डीटीएच कनेक्शन दिया जाएगा।

3. Airtel Black 1598 Plan Details in Hindi

Airtel Black 1598 Plan Details in Hindi
Airtel Black 1598 Plan Details in Hindi

एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में दो पोस्टपेड कनेक्शन जिसमें 105 GB Data, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दी जाएगी। इस प्लान में डीटीएच की जगह फाइबर और लैंडलाइन connection दिया जाएगा।

जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट 200mbps की स्पीड से चलेगा। Fiber connection में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा।

4. Airtel Black 2099 Plan Details in Hindi

Airtel Black 2099 Plan Details in Hindi
Airtel Black 2099 Plan Details in Hindi

एयरटेल ब्लैक का यह सबसे ज्यादा मूल्य का प्लान है। इसमें तीन पोस्टपेड कनेक्शन जिसमें 260 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा होगी।

इस प्लान में 424 रुपए मूल्य का डीटीएच सर्विस और फाइबर, लैंडलाइन की सुविधा भी मिलेगी। जिसमें 200 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लुफ्त उठाया जा सकता है।

एयरटेल की इनमे से किसी भी सर्विस को लेने के लिए आप एयरटेल की वेबसाइट airtel.in पर जाकर अपने शहर को select करके यह सर्विस ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल ब्लैक की सर्विस को एयरटेल के Airtel Thanks मोबाइल App को डाउनलोड करके भी ले सकते हैं।

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Airtel Black Plans in Hindi जरूर पसंद आई होगी। आप इस article को अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी एयरटेल की इन बेहतरीन सुविधा का लाभ उठा पाए। एयरटेल ब्लैक प्लान से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Read more post:

Meditation Kaise Kare in Hindi | मैडिटेशन कैसे करे हिंदी में

Pet Kam Karne Ki Exercise Machine | पेट कम करने की एक्सरसाइज मशीन

7 लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका | Lete Late Baal Lambe Karne Ka Tarika

Navratri Wishes, Quotes in Hindi with images 2021 | Happy Navratri

Rate this post
Spread the love

Leave a comment