Table of Contents
- 1 Share Market Se Paise Kaise Kamaye
- 2 शेयर मार्केट में से पैसा कमाने के लिए अकाउंट कैसे खोलें
- 3 1. Share Market से पैसा कमाए Option Trading के द्वारा
- 4 2. Share Market से पैसा कमाए शेयर खरीदकर
- 5 3. शेयर मार्केट से पैसा कमाए Intraday Trading के द्वारा
- 6 FAQs on Share Market Se Paise Kaise Kamaye
- 7 Final words:
Share Market Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताएंगे कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए। आज के समय में शेयर मार्केट का हर कोई दीवाना है। जिसकी वजह शेयर मार्केट से बहुत से लोग ने अच्छा खासा पैसा कमाया है। जिसका एक example राकेश झुनझुनवाला जी है। जिन्होंने शेयर मार्केट से करोड़ों रुपए कमाए। हम आपको इस article में शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप भी अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
शेयर मार्केट में से पैसा कमाने के लिए अकाउंट कैसे खोलें
शेयर मार्केट से आपको पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट खोलना होता है। जिसके लिए बहुत से broker मार्केट में है। आप अपनी सुविधा अनुसार Zerodha, Upstox, Angel Broking या Fyer से अपना DMAT Account खुलवा सकते हैं। आपको डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए अपना Pan Card , Bank Statement और मोबाइल नंबर देना होता है। जिसके बाद broker की तरफ से आपका अकाउंट verify करने के बाद आपका अकाउंट activate कर दिया जायेगा। जिससे आप trading कर पाएंगे।
शेयर मार्केट में थोड़े पैसे लगा कर ज्यादा पैसे कमाने का आज का सबसे अच्छा तरीका है option trading आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले इसको सीखना होगा। ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर मार्केट में सबसे पहले candle stick pattern और technical analysis सीखना होगा। जिसकी मदद से ही आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर पाएंगे।
आपको बिना सीखे कभी भी option trading नहीं करनी चाहिए। ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही risky होती है। जब भी आप trade ले तो आपको trade proper stop loss के साथ लेना चाहिए। जिससे market आपके हिसाब से नहीं गयी तो stop loss आपको बड़े loss से बचाएगा। बिना stop loss के ट्रेड करने पर आप अपने सारे रूपए भी loss कर सकते है।
आप ऑप्शन ट्रेडिंग को यूट्यूब वीडियो के माध्यम से या किसी mentor के द्वारा सीख सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग पूरी सीखने के बाद आप रियल मार्केट में बहुत ही छोटे अमाउंट के साथ ट्रेडिंग start कर सकते हैं। जब आपको छोटे amount के साथ trading करते हुए कुछ समय हो जाए और आपका confidence बन जाए तब आप बड़े amount के साथ trade कर सकते है।
आप शेयर मार्केट में investment के द्वारा यदि पैसा कमाना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे शेयरों में इन्वेस्ट करें जो कुछ सालों के बाद अच्छा रिटर्न देने वाले हो। आप Share का चुनाव Nifty 50 के stock में कर सकते हैं। जोकि top stock होते है।
आप Nifty 50 में ऐसे stock को buy कर सकते है। जो अपने 52 week के low में चल रहे हो। यह शेयर जब अपनी पूरी value पर आएंगे तो आपको इनसे अच्छा खासा profit होगा। आपको कभी भी अपनी सारी capital एक stock में नहीं लगानी चाहिए। आपको अलग-अलग स्टॉक में invest करना चाहिए। जिससे आपको मजबूत portfolio बन सके। यदि एक stock नुकसान दे रहा है तो ऐसे में दूसरा stock के फायदे से आपका portfolio profit में रहेगा। जब भी आप share में invest करे तो आपको कंपनी के management और product को अच्छे से स्टडी कर लेना चाहिए।
3. शेयर मार्केट से पैसा कमाए Intraday Trading के द्वारा
आप शेयर मार्केट में Intraday trading के द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब यह होता है कि आपको अपनी कोई भी trade की position उस दिन के end होने से पहले close करनी होती है। शेयर मार्केट का समय सुबह 9:15 से 3:30 तक का होता है।
आपको इसी समय के अंदर ही अपनी buy या sell position पूरी करनी होती है। आप Intraday trading में buy और sell दोनों ही पोजीशन ले सकते हैं। यदि आप दिन के बंद होने तक पर अपनी पोजीशन को close नहीं करते तो यह अपने आप ही आप की पोजीशन को बंद कर देगा। इंट्राडे ट्रेडिंग में आप अपने इन्वेस्टमेंट अकाउंट से भी ज्यादा leverage के साथ trade कर सकते हैं।
बहुत से trader केवल दिन में Intraday trading के द्वारा ही खूब पैसा कमाते हैं। लेकिन इसमें भी आपको stop loss का बहुत ध्यान रखना होता है।
1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?
1 दिन में शेयर बाजार में आप लाखों रूपए तक पैसा कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको मार्किट की सालों की समझ होनी चाहिए।
क्या हम शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं?
हाँ आप शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं।
हम रोजाना शेयर बाजार से कितना कमा सकते हैं?
हम रोजाना शेयर बाजार से हज़ारों रूपए से लेकर लाखों रूपए तक कमा सकते है।
शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते हैं?
शेयर मार्केट में पैसा आप अपनी पॉकेट के हिसाब से लगा सकते है।
शेयर बेचने के बाद पैसा कब आता है?
शेयर बेचने के बाद पैसा 2 दिन के बाद आता है।
Final words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Share Market Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जो शेयर मार्केट से पैसा कमाने में रुचि रखते हो इस article से उन्हें बहुत मदद मिलेगी।
Read also:
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए
Paise Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi | पैसे से पैसा कैसे कमाए
Binomo App se Paise Kaise Kamaye in Hindi | बिनोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए
Instagram Se Paise Kaise Kamaye | 9 Best तरीके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए