Table of Contents
Motivational Bible Quotes in Hindi
Motivational Bible Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस लेख मैं ईसा मसीह के द्वारा दिए गए बाइबल कोट्स के बारे में बताने वाले हैं। यह बाइबल कोट्स आपको बुरे समय में मोटिवेशन और हिम्मत प्रदान करेंगे। जिससे आप जीवन की हर चुनौतियों का सामना विश्वास और मजबूती से कर पाएंगे।
तुम जगत की ज्योति हो;
जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ
है वह छिप नहीं सकता
आज के लिए आज का ही दुख काफी है. कल की चिंता व्यर्थ है. चिंता करने से तकदीर नहीं बदलली बल्कि परमेश्वर में भरोसा करने से भाग्य बदल जाता है।
मैं तुम्हारे आंसुओं को पोंछ दूंगा
और सभी दर्द मिटा दूंगा।
अगर तुम्हारी नजर अच्छी होगी, तो तुम्हारा जीवन उजाले से भरा होगा।
मैं तुम्हारे थके हुए प्राण को पुनस्थापित
और ताजा करूँगा।
आसमान में उड़ते परिंदे न तो कुछ बोते हैं, न काटते हैं, फिर तुम्हारा मोल तो उन परिंदों से भी ज्यादा है।
मैं अनुग्रहकारी परमेश्वर हूँ
जो सच्चाई और दया से भरा है
दुःख और शोक को दूर करेगा
मैं तुम्हें अपने असीम प्रेम की
विशालता को जाने की शक्ति दूंगा
संकट के समय मुझे पुकार
और मैं तुझे बचाऊंगा
मेरे मुख का प्रकाश तुम्हारे जीवन
भर चमकता रहेगा
मेरा सिद्ध प्रेम तुमाहरे हृदय
से भय को दूर करेगा
तुम पेट भरकर खाओगे
, और तृप्त होगे, और अपने
परमेश्वर यहोवा के नाम की स्तुति
करोगे, जिसने तुम्हारे लिये आश्चर्य के
काम किए हैं। और मेरी प्रजा की
आशा फिर कभी न टूटेगी
जो लोग तुम्हारे लिए द्वेष की भावना रखते हैं, उनसे भी प्रेम करो क्योंकि सूरज धर्म का पालन करने वाले और अधर्मी दोनों को ही रोशनी देता है।
मुझ से प्रेम रखने वालों के लिए
मैंने अद्भुत बातें रखी हैं
जो यत्न से भलाई करता है
वह औरों की प्रसन्नता खोजता है
परन्तु जो दूसरे की बुराई का खोजी होता
है, उसी पर बुराई आ पड़ती है।
मैं तुम्हारे शोक को नृत्य में बदल दूंगा और
तुम्हें उल्लास से घेर लूंगा
तुम्हारे भविष्य के प्रति जो मेरी योजना है
वो लाभ की है और आशा से भरी है
परमेश्वर यहोवा अन्यायी परमेश्वर नहीं हैं
जब हम अपने बच्चों को जो रोटी मांगता है
तो पत्थर नहीं देते । उसी प्रकार हमारा परमेश्वर
भी है जो अपने लोगों को जो उस पर विशवास
करते हैं उनके सहने से बाहर परीक्षा में नहीं डालते
तुम इस उम्मीद पर रहना कि मैंने
जो प्रतिज्ञा की है उसे नहीं बदलूँगा
अगर तू गरीबों की सुधि लेगा तो तेरा
प्रकाश पौ फटने के समान चमक उठेगा।
जो उस परमेश्वर पर पूरा विश्वास करते हैं
और अपना ईमान रखते हैं, परमेश्वर कहते हैं
वो उनके जीवन में पूरी होगी, वो योजनाएं किसी
भी रीति से हानि या नुक्सान के लिए नहीं हैं बल्कि
लाभ के लिए हैं ।
हियाव बाँध, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ और
तुझे कभी न छोडूंगा
मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूँगा
और तुम पर अपनी दृष्टि लगाए रहूँगा
तुम दूसरों के अपराध माफ करोगे तो प्रभू तुम्हारी गलती भी नहीं गिनेगा।
चिंता न करो मैं तुम्हारा ध्यान रखूँगा
मैं तुम्हारी आयु बढ़ाऊंगा और
तुम्हारी जवानी को उकाब के
समान नया कर दूंगा
मैं तुम्हारा पिता हूँ, और
तुम मेरे हाथ की रचना हो।
मैं तेरे जीवन की ढाल रहूँगा
और दुष्ट से तुझे छुड़ाऊँगा
अगर तुम मेरे वचन पर मन लगाओ
तो मैं तुम्हें फलवन्त और
समृद्ध करूँगा ।
Bible Messages in Hindi
अगर तू मेरी शरण में वास करे, तो
तू मेरी छाया में विश्राम पायेगा
मैं अनुग्रहकारी परमेश्वर हूँ
जो सच्चाई और दया से भरा है
दुःख और शोक को दूर करेगा
मेरी आत्मा निर्बलता में
तुम्हारी सहायता करेगा
मेरा राज्य सदा का है ,
और मेरा प्रभुत्व सदैव बना रहेगा
धीरज के साथ मेरी प्रतीक्षा करो
और मैं तुम्हारी दुहाई सुनुगा
जब तुम अपने विश्वास में कमजोर होते हो,
तब भी मैं तुम्हारे प्रति विश्वासयोग्य रहता हूँ
पहले मेरे राज्य की खोज
कर तो, तुम्हारे जरूरत
की हर वस्तु तुम्हें मिल जाएगी
दूसरों की सेवा करने के द्वारा जो प्रेम तुमने
मुझे दिखाया है, उसे मैं भुला न सकूंगा
आशा मे आनन्दित रहो, क्लेश मे स्थिर रहो, प्रार्थना मे नित्य लगे रहो।
तुम्हारे मांगने से पहले ही मैं जानता हूँ कि तुम्हें
किस बात की आवश्यकता है
मेरा क्रोध तो क्षण भर का होता है,
पर मेरी करुना जीवन भर की है
दुखी न हो क्योंकि मेरा
आनन्द तुम्हारी ताकत है
मैंने अपनी प्रसन्नता के लिए
सभी वस्तुओं को सृजा है
मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें
जो तुम्हारे रोगों को चंगा करता है
उनके लिए कुभ्ह भी असंभव नहीं होगा जिनके
पास राई के दाने के बराबर भी विश्वास है
मेरे पुत्र यीशु मसीह के एक बार सदा के लिए
बलिदान चढाए जाने से तुम पवित्र किये गए हो।
मैंने तुम्हें अपने परिवार
का सदस्य बना लिया है
जो मेरी ईच्छा पूरी करते हैं
वे सदा जीवित रहेंगे
Blessing Bible Verse in Hindi
परमेश्वर अपने चुने हुए लोगों को एक वायदा
कर रहा है मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूंगा,
हम देखते हैं परमेश्वर ने जो भी वायदा अपने
आज्ञा मानने वाले दासों या लोगों को किया था
वह पूरा भी किया। उसने अपने दास अब्राहम
से जो वायदा किया जिसका पुर्तिकरण हम
इस्राएलियों पर देखते हैं की परमेश्वर ने
उन्हें गुलामी से छुड़ा कर ले आया ।
यदि तुम यीशु पर विश्वास करो,
तो कभी निराश नहीं होंगे।
मैं करूँगामय परमेश्वर होने के कारण
अपनी प्रतिज्ञाओं को नहीं भूलूंगा
यीशु अपनी विरासत को
हमारे साथ बांटने को आनन्दित हैं
यदि तुम चुपचाप खड़े रहो तो मैं
तुम्हारी जंग आप ही लडूंगा
पवित्रशास्त्र बाइबिल में बताया गया है जो व्यक्ति
दूसरों की भलाई चाहता है और दूसरों के जीवन
में प्रसन्नता लाना चाहता है उसके जीवन में भी
प्रसन्नता आएगी और परमेश्वर उसके जीवन में
भी भलाई को देगा
मैंने जो भला काम तुम में आरंभ किया है
उसे मैं पूरा भी करूंगा
घास सूख जाति है और फूल मुरझा जाता है,
लेकिन मेरा वचन बना रहता है ।
तुम मांगोगे तो पाओगे
मैं तुम्हारी प्रतिदिन की
जरूरतों को पूरा करूंगा ।
मैं अपने वायदों को पूरा
करने के योग्य हूँ
मैंने सृष्टि से पहले ही एक राज्य तैयार किया
है कि तुम उसके अधिकारी हो सको ।
मैं तेरे संग रहूँगा और तेरी सहायता
करूँगा, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ ।
यीशु मसीह तुम जयवंत से भी बढ़कर हो
जो कोई प्रभु यीशु मसीह में है
वो एक नई सृष्टी है क्योंकि प्रभु
यीशु ने हम सभी मानव जाति के
लिए अपने प्राणों को दे दिया
इसलिए उसके विश्वास करने वालों
को अब नरक नहीं जाना पड़ेगा और
इस रीति से वे जयवंत से भी बढ़कर हो गए हैं ।
चाहे पहाड़ टल जाए, फिर
भी मेरा प्रेम कभी न टलेगा
मेरा अभिषेक तुम्हें वह सब सिखाएगा
जो तुम्हें जानना आवश्यक है।
मैं तुम्हें मसीह के लहू के द्वारा
अपने समीप लाता हूँ
आगे बढ़ो और मुझे छू लो, क्योंकि
मैं तुमसे दूर नहीं हूँ
मैंने तुम्हें आशीषों का
भाग होने के लिए बुलाया है
मैं जो भी प्रतिज्ञा करता हूँ वह सच होती है
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
मेरे विचार तुम्हारे लिए बालू के
किनकों के समान अनगिनत हैं
बाइबिल का परमेश्वर यहोवा जिसने सारे संसार की सृष्टि की है,
उसने हरेक के लिए अच्छी और भली योजना बनाई है
मेरा क्रोध तो क्षण भर का होता है,
पर मेरी करुना जीवन भर की है
यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ,
तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा
मेरे लोग शान्ति के स्थानों में निश्चिन्त रहेंगे
और विश्राम के स्थानों में सुख से रहेंगे
धीरज के साथ मेरी प्रतीक्षा करो
और मैं तुम्हारी दुहाई सुनुगा
पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो
तो परमेश्वर से मांगे, जो बिना उलाहना दिए
सब को उदारता से देता है और उस को दी जाएगी
तुम्हारे सहने से बढ़कर मैं
तुम्हें परीक्षा में नहीं डालूँगा
और प्रेम में चलो; जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया;
और हमारे लिये अपने आप को सुखदायक सुगन्ध के
लिये परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया।
तुम जगत की ज्योति हो;
जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ
है वह छिप नहीं सकता
देखो, मैं एक नई बात करता हूं;
वह अभी प्रगट होगी, क्या तुम उस से
अनजान रहोगे? मैं जंगल में एक मार्ग
बनाऊंगा और निर्जल देश में नदियां बहाऊंगा।
मैं तुम्हारी उदासी हटाकर तुम्हें हर्ष
का ओढना उढ़ाऊँगा
और तुम अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना करना,
तब वह तेरे अन्न जल पर आशीष देगा,
और तेरे बीच में से रोग दूर करेगा
सो हे भाइयो, जब कि हमें यीशु के लोहू के द्वारा उस
नए और जीवते मार्ग से पवित्र स्थान में प्रवेश
करने का हियाव हो गया है
मैंने तुम्हें मसीह में जी उठाया
और स्वर्गीय स्थानों में बैठाया है
मेरा वचन आकाश (स्वर्ग में )
सदा तक स्थर रहता है
तुम मुझ से बुद्धि मांगो और
मैं उदारता से तुम्हें दूंगा
जो मेरी धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं
, उन्हें मैं तृप्त करूँगा
परमेश्वर कभी किसी मनुष्य
को परेशान नहीं देखना चाहते
बाइबिल बताती है परमेश्वर कभी दुष्ट
के नाश होने पर भी प्रसन्न नहीं होता
परमेश्वर ने नरक भी शैतान के लिए
बनाया है मनुष्यों के लिए नहीं लेकिन
मनुष्य पापों में पड़कर प्रभु को शोकित
करता है और अपने ही पापो में पड़कर
नर्क की आग की ओर जाता है…लेकिन
सभी पापियों को बचाने के लिए परमेश्वर
ने इस धरती पर अपने इकलौते पुत्र यीशु को
इस धरती पर भेजा ताकि जो कोई उस पर
विश्वास करे वो नाश न हो बल्कि अनंत जीवन पाएं
जब तुम मसीह के कारण दुःख उठाते हो,
तब मेरा आत्मा तुम में वास करेगा।
मैं संकट के समय में अति सहज से
मिलने वाला सहायक हूँ
मेरा प्रेम स्वर्ग तक फैला हुआ है
, और मेरी विश्वासयोग्यता आकाशमंडल
तक पहुंची हुई है ।
Final Words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे वह भी Motivational Bible Quotes in Hindi के बारे में जान सके और अपने जीवन को आनंदित बना सकें।
Read also:
Rahim Ke Dohe in Hindi Class 7,9,5,6 | रहीम के दोहे
100+ Broken Heart Quotes in Hindi | टूटे हुए दिल पर कोट्स