Heart touching lines on life in Hindi

Heart Touching Lines on Life in Hindi | Touching Lines on Life in Hindi

Heart Touching Lines on Life in Hindi
Heart Touching Lines on Life in Hindi

Heart Touching Lines on Life in Hindi: दोस्तों जिंदगी को हम क्या कहे जिंदगी कभी आपको हँसाती है और कभी रुलाती है। जिंदगी के बहुत से ऐसे पल होते है जब आप पूरी तरह टूट जाते है। जब आप बिल्कुल अकेले पड़ जाते है। आपको हर तरफ बस अंधकार ही अंधकार नज़र आता है। जिंदगी के ऐसे मोड़ पर आप अकेले होते है और कोई भी ऐसा नहीं होता जिसको आप अपना कह सके। इस दुनिया में वास्तव में सब मतलबी है।

कोई आपसे किसी कारण जुड़ा हुआ है कोई किसी कारण। जब लोगों का स्वार्थ पूरा हो जाता है तो लोग आपसे दुरी बनाने लग जाते है। यह बहुत जरुरी है की आप वक्त रहते संभल जाये और अपने जीवन की डोर मजबूती के साथ पकड़ कर खुद के लिए खड़े रहे। इस संसार में रहते हुए तो आपको दुःखों का सामना समय समय पर करना ही पड़ेगा। हमने यहाँ जीवन के ऐसे ही कुछ पलों में जब आप मायूस हो जाते है तो दिल को छू जाने वाली जिंदगी की दो लाइने आपके लिए लिखी है।

Heart Touching Lines on Life in Hindi

1 .

“ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है

देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है।”

Heart Touching Lines on Life in Hindi
Heart Touching Lines on Life in Hindi

2.

“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !

 लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं। “

3.

“बहुत अकेला कर दिया अपनों ने मुझे

अब यह समझ नहीं आता की बुरा मै हूँ या मेरी किस्मत।”

Touching lines on life in Hindi
Touching Lines on life in Hindi

4.

“यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते
किसी को अपना कैसे मानेंगे।”

5.

“बिना किताब के जो सब कुछ सिखा दे
उसे ही जिंदगी कहते हैं। “

Heart Touching Lines on life in Hindi
Heart Touching Lines on life in Hindi

Touching Lines On Life in Hindi

6.

“गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता।”

7.

“ऐसा खेल खेला जिंदगी ने

ना फिर हसीं आयी ना फिर रोना ही आया।”

Touching lines on life in Hindi
Touching lines on life in Hindi

‘8.

“जिनको हमने सिखाया सबकुछ,
आज वो हमें सिखाने चले है।”

9.

“ऐ ज़िंदगी ! तू बस मुझे एक बात बता,
एक दिन मरने के लिए रोज़ मरना जरूरी है क्या।”

10.

“जीवन उसका ही सुधरेगा… जो आँख बंद होने से पहले आँख खोल लेगा।”

Final Words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दिए गए Heart Touching Lines on Life in Hindi पसंद आये होंगे। आप इन दिल छू लेने वाली लाइनो को अपने दोस्तों या family member के साथ भी शेयर कर सकते है। हम आपसे एक बात और कहना चाहेंगे की जिंदगी का यही उसूल है हार के बाद जीत और गम के बाद खुशी आती है। इसलिए आप कैसी भी स्थिति में क्यों न हो आप अपने आपको संभालकर एक नयी शुरुवात कीजिये। जिससे आप जिंदगी को भरपूर अपनों के साथ जी सके।

Read more:

Caste Problem in Love Quotes in Hindi | कास्ट प्रॉब्लम इन लव कोट्स इन हिंदी

25 Best Status In Hindi For Friends| Best Status In Hindi for Friendship

50 Motivational quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

15 Best Home Loan Quotes Online | Home Loan Quotes

5/5 - (24 votes)
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *