Hazrat Ali Quotes in Hindi
Hazrat Ali Quotes in Hindi: हज़रत अली, जिन्हें अली इब्न अबी तालिब के नाम से भी जाना जाता है, इस्लामी इतिहास में एक प्रमुख व्यक्ति थे। हजरत अली के बारे में कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार हैं। हजरत अली पैगंबर मुहम्मद के चचेरे भाई और दामाद थे। उनका विवाह पैगंबर की बेटी फातिमा से हुआ था। हज़रत अली ने अबू बक्र, उमर और उथमान के शासन के बाद इस्लामिक खलीफा के चौथे खलीफा के रूप में कार्य किया। उनकी खिलाफत 656 से 661 ई. तक चली।
हज़रत अली अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने इस्लामी न्यायशास्त्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक योद्धा के रूप में अपनी बहादुरी और कौशल के लिए उनकी प्रतिष्ठा थी। हज़रत अली की शिक्षाओं और भाषणों को उनकी दार्शनिक और नैतिक अंतर्दृष्टि के लिए अत्यधिक माना जाता है। नहज अल-बलघा जैसी किताबों में संग्रहित उनकी बातें, जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। इस लेख में हज़रत अली के द्वारा दिए गए कोट्स के बारे में बताएँगे।
इन्सान का अपने दुश्मन से इन्तकाम का सबसे अच्छा तरीका ये है,
कि वो अपनी खूबियों में इज़ाफा कर दे।
ज्यादा बोलने से बचो,
क्योंकि इससे गलत बात बोलने और लोगो के आप से बोर हो जाने का डर रहता है।
हमेशा ज़लिमो का दुश्मन और मज़लूमो का मददगार बन कर रहना।
चुगली करना उसका काम होता है,
जो अपने आप को बेहतर बनाने में असमर्थ होता है।
कभी भी किसी के पतन को देखकर खुश मत हो,
क्योकि तुम्हे पता नहीं है भविष्य में तुम्हारे साथ क्या होने वाला है।
अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है।
हमेशा समझोता करना सीखो.
क्यूंकि थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है।
अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए।
आज का इन्सान सिर्फ दोलत को खुशनसीबी समझता है,
और ये ही उसकी बदनसीबी है।
ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ।
तुम सिर्फ अपने खुदा से उम्मीद रखो,
और किसी से मत डरो सिवाय अपने गुनाहों के।
जो दुनिया में विश्वास रखता है,
दुनिया उसे धोखा देती है।
जो इनसान सजदो मे रोता है। उसे तक़दीर पर रोना नहीं पड़ता।
इंसान की ज़ुबान उसकी अक्ल का पता देती है.
और आदमी अपनी ज़ुबान के नीचे छुपा होता है।
शिष्टाचार अच्छा व्यवहार करने में कुछ खर्च नहीं होता,
पर यह सबकुछ खरीद सकता है।
बात तमीज़ से और एतराज़ दलील से करो क्योंकी,
जबान तो हैवानों में भी होती है।
मगर वह इल्म और सलीके से महरूम होते हैं।
सोने और चांदी की हिफाज़त करने के बजाए,
अपनी जबान की हिफाज़त करो।
जब मेरा जी चाहता है के मैं अपने रब से बात करूँ तो मैं नमाज़ पढ़ता हूँ।
3 चीजों के लिए लड़ो
1 वतन
2 इज्ज़त
3 हक
जब तुम्हरी मुख़ालफ़त हद से बढ़ने लगे,
तो समझ लो कि अल्लाह तुम्हें कोई मुक़ाम देने वाला है।
कम खाने में सेहत है, कम बोलने में समझदारी है और कम सोना इबादत है।
महान व्यक्ति का सबसे अच्छा काम होता है,
माफ़ कर देना और भुला देना।
मुश्किलों की वजह से चिंता में मत डूबा करो,
सिर्फ बहुत अंधियारी रातों में ही सितारे ज्यादा तेज़ चमकते हैं।
मुश्किलतरीन काम बहतरीन लोगों के हिस्से में आते हैं. क्योंकि वो उसे हल करने की सलाहियत रखते हैं।
खुबसुरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती,
बल्कि जिस इंसान से मोहब्बत होती है वो खुबसुरत लगने लगता है।
अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है,
तो तुम दुनिया के सबसे ताक़तवर इंसान हो।
जिसकी अमीरी उसके लिबास में हो वो हमेशा फ़कीर रहेगा और जिसकी अमीरी उसके दिल में हो वो हमेशा सुखी रहेगा।
ईमानदारी तुम्हे अच्छाई की तरफ ले जाती है,
और अच्छाई तुम्हे स्वर्ग (जन्नत) की दावत देती है।
सूरत और सीरत (चरित्र) में सबसे बड़ा फर्क ये हैं की
सूरत धोखा देती है जबकि सीरत पहचान करवाती है।
झूठ बोलकर जीतने से बेहतर है सच बोलकर हार जाओ।
सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो सवार को कभी गिरने नहीं देती।
कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत और दौलत पर भरोसा न करना.
क्युँकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती।
अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है।
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे,
लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश ना रह पाए।
पूर्ण विश्वास के साथ सोना संदेह की स्थिति में नमाज़ पढ़ने से बेहतर है।
Final Words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Hazrat Ali Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी हज़रत अली के द्वारा दिए गए इन बेहतरीन कोट्स के बारे में जान सके।
Read also:
30+ Health Insurance Quotes in Hindi | स्वास्थय बीमा कोट्स इन हिंदी
55+ Alone Quotes in Hindi | अकेलेपन पर कोट्स
75+ Business Motivational Quotes in Hindi
Motivational Bible Quotes in Hindi | मोटिवेशनल बाइबल कोट्स इन हिंदी