Alone Quotes in Hindi
Alone Quotes Hindi: दोस्तों आज हम आपको Alone कोट्स के बारे में बताने वाले है। दुनिया से अकेले होने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे आपको अपनों या किसी प्रियजनों से धोखा मिला हो। जिससे आप अपनी जिंदगी में अकेले पड़ गए हो या फिर आपको दुनियादारी से कोई मतलब नहीं है आप अपने में ही खुश रहते है, इंट्रोवर्ड है। आपको अकेले रहने में ही मज़ा आता है। ऐसे लोगों के लिए हम इस post में Alone Quotes लेकर आये है।
मैंने अकेलेपन को चुना है, क्योंकि
मतलबी लोगों को बहुत सुना है।
आज इतना अकेला महसूसकिया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले गए हो।
आज परछांई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो, मेरे साथ।
खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो।
लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल।
मुझे गिरे हुए पत्तों ने, सिखाया है।
बोझ बन जाओगे तो, अपने भी गिरा देंगे।
कभी अकेले रह कर देखो।
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं।
बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी, कुछ कहानी है।
बुरा बन गया हूँ अपनों की, मेहरबानी है।
अकेलेपन से सीखी है, मगर बात सच्ची है।
दिखावे की नजदीकयों से, हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते।
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की अब तो
महफिल में भी अकेलापन महसूस होता है।
खामोशी को चुना है, क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने।
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई।
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।
मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा।
मैंने आज़ाद कर दिया, हर वो रिश्ता हर वो इंसान।
जो सिर्फ अपने मतलब के, लिए मेरे साथ था।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ।
कई घण्टे होते है एक दिन में।
बेपनाह मोहब्बत काआखरी पड़ाव
बस एक ख़ामोशी है।
अकेले रहना सीख लिया है, मैंने।
अब तुम अपने Time का अचार डालों।
हर वक्त ऑनलाइन रहने, वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है।
नफ़रत तो नहीं है, पर अब किसी से बात करने का
दिल नहीं करता।
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं, वो लोग जिन्हें हम।
जिंदगी समझ कर कभी, खोना नहीं चाहते।
किसी को कितना भी अपना, क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ।
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है।
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है।
खुद से ज्यादा, कोई और नहीं समझ।
सकता खुद का दर्द।
जब भी टूटो, अकेले में टूटना।
कम्बख्त ये दुनिया, तमाशा देखने में माहिर है।
स्टेशन जैसी हो गयी है, ज़िन्दगी, जहां लोग तो
बहुत है, पर अपना कोई नहीं।
काश कोई मेरा भी होता, जो कहता मत रोया कर।
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।
कितने शौक से छोड़ दिया, तुमने बात करना।
जैसे सदियो से तेरे ऊपर, कोई बोझ थे हम।
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं।
मैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे, हवा के जैसे बहने दे।
तन्हा सा मुसाफिर हूँ, मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे।
अकेली रात बोलती बहुत है, लेकिन सुन वही सकता है
जो खुद भी अकेला हो।
खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगे।
अब किसी शख्स को इस दिल के करीब ना लाएंगे।
बचपन में अंधेरे से, डर लगता था।
आज उसी अंधेरे में, सकून मिलता है।
अकेले रहने का आदी हूँ।
न फेक हूँ, न फसादी हूँ।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी।
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं।
हमेशा अकेले होते हैं।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
तन्हाई का आलम लगा है, दूर हो गए सारे अपने।
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है।
Final Words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दिए गए Alone Quotes Hindi पसंद आए होंगे। आप इन quotes को अपने उन दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जो आपकी तरह ही जिंदगी में अकेले पड़ गए हो। यह कोट्स उनको जरूर सुकून देने का काम करेंगे। आप इन कोट्स के बारे में अपनी राय हमें कमेंट करके भी नीचे दे सकते हैं।
Read also:
75+ Business Motivational Quotes in Hindi
Krishna Story in Hindi | श्री कृष्णा के जन्म से लेकर मृत्यु तक की पूरी रोचक कहानी