Table of Contents
Any Story in Hindi | सच्चे झूठे मित्र
Any Story in Hindi: एक बार की बात है एक जंगल में एक रंगीला नाम का एक हिरन रहता था। वह बहुत ही मेहनती और मिलनसार था। वह जरूरत पड़ने पर जंगल के अन्य सभी जानवरों की मदद करता था। यदि कोई जंगल का अन्य जानवर बीमार होता तो वह उसके लिए जड़ी बूटी लेकर जाता जिससे वह शीघ्र ही ठीक हो जाते थे। रंगीला हिरण ने अपनी मेहनत से अपने रहने की जगह के आसपास बहुत से हरे भरे पौधे और घास लगा रखी थी।
जिससे उसे कभी भी खाने की कोई भी कमी नहीं होती थी। एक बार रंगीला खुद ही बहुत बीमार पड़ गया। जिसके कारण जंगल के बहुत से जानवर उसका हाल-चाल जानने के लिए उसके पास आए। रंगीला ने खुद को ठीक करने के लिए कुछ जड़ी बूटी खाई लेकिन उसे उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। रंगीला का हाल-चाल जानने के लिए दूसरे जंगल के दो हिरण भी उसके पास आए।
Any Story in Hindi with Moral
हाल-चाल जानने के बाद उन्होंने देखा कि वहां पर बहुत सी हरी घास थी जिसको देखकर वह बहुत ही खुश हो गए और उन्होंने हरी घास का लुत्फ़ उठाया इसके बाद वह अपनी जंगल चले गए। वह रास्ते में जाते-जाते बात कर रहे थे कि हमें रंगीला के हाल से कोई मतलब नहीं है। हम तो केवल रंगीला की जगह की हरी हरी घास खाने आए थे।
हम रंगीला का हाल-चाल जानने के बहाने कुछ दिन तक ऐसे ही आकर हरी हरी घास खा सकते हैं। उन दो हिरणो ने अपने जंगल में जाकर अन्य हिरणों से भी रंगीला के रहने के जगह की घास की तारीफ की। जिससे अन्य हिरण भी रंगीला का हाल-चाल जानने के बहाने वहां पर घास खाने आए। वह रंगीला के पास केवल 2 मिनट रुके।
इसके बाद वह सभी रंगीला के रहने की जगह की घास खाने लगे। यह देखकर रंगीला को सारा माजरा समझ आ गया। इसके अगले दिन रंगीला का दोस्त मोनू भालू रंगीला के लिए दूर से जड़ी बूटी लेकर आया। जिसको खाकर रंगीला ठीक हो गया। जब रंगीला ने ठीक होने के बाद अपनी जगह को पूरा देखा तो उसे पता चला कि उसके इलाके की सारी घास खत्म हो चुकी है। लेकिन रंगीला बहुत मेहनती था उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
Moral of the Story
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि मन में कपट रखने वाले मित्र शत्रु से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।
Read also:
फांसी से वापसी | Return From the Gallows Story in Hindi
रक्षक कहानी हिंदी में | Saviour Akbar Birbal Story in Hindi
25+ Bhagat Singh Quotes in Hindi and English | भगत सिंह कोट्स हिंदी और इंग्लिश में
One Kilo Flesh Akbar Birbal Story in Hindi | एक किलो माँस की कहानी