25+ Share Market Quotes in Hindi | शेयर मार्किट कोट्स हिंदी में

Share Market Quotes in Hindi
Share Market Quotes in Hindi

Share Market Quotes in Hindi

Share Market Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में शेयर मार्किट के कोट्स के बारे में बताने वाले है। Share market एक ऐसी फील्ड है। जिसमें बहुत से लोग अपनी किस्मत आजमाते है। वह share market में थोड़े समय में ज़्यादा पैसा कमाने के mindset के साथ आते है। जो एक ग़लत नज़रिया है। जिसके कारण 90 % trader शेयर मार्किट से पैसा बनाने में सफल नहीं हो पाते और शेयर मार्किट को भला बुरा कहते है।

लेकिन ऐसा नहीं है share market में भी सफल होने के लिए आपको अन्य field की तरह market को सबसे पहले अच्छे से समझने की और practice करने की जरुरत होती है। आपको किसी भी strategy को सबसे पहले back test करना होता है और demo पर प्रैक्टिस करनी होती है। इसके बाद ही आपको live market में enter करना चाहिए।

शेयर मार्किट में आपको शुरू में ज़्यादा पैसे से शुरुवात नहीं करनी चाहिए। आपको थोड़े पैसे से ही अपनी strategy पर काम करना चाहिए। इसके बाद सफल होने पर धीरे धीरे capital को बढ़ाना चाहिए। share market एक समुंदर है। यदि आपकी skill सही है तो आप इस समुंदर में से जितना चाहे उतना पैसा बना सकते है।

  • Share market में trading करते समय Risk to Reward Ratio का हमेशा ध्यान रखें।
Share Market Quotes in Hindi
Share Market Quotes in Hindi
  • यदि आप यह नहीं जानते है की stock Analyzing क्या है तो आप यह भी नहीं जानते है की stock investing क्या है।
  • शेयर बाजार में धीरे-धीरे निवेश करने वाला, सूझ-बूझ से निवेश करने वाला ही पैसा कमाता है।
  • कभी शेयर बाजार में दुसरो के कहने पर निवेश ना करे, बल्कि खुद सीखे की शेयर बाजार में निवेश कैसे करते है।
  • यदि STOCK MARKET में आप ज्यादा लाभ कमाने की सोच रहे है तो आपको ज्यादा RISK लेने के लिए तैयार रहना चाहिए।
  • Stock को कभी भी आशावादी होकर नहीं बल्कि पूरी जानकारी के साथ खरीदे।
  • बिना सीखे Share market में trade करना वैसा ही है जैसे बिना तैरना सीखे समुंदर में कूदना।
  • ऐसी कंपनी का शेयर खरीदें जिसने लगातार कई सालों तक संतुलित लाभ दर्ज किया हो।
  • शेयर बाजार में जो हारता है वही जीत का नया रास्ता जानता है। क्योकि जीत हार के अनुभव से आती है।
  • स्टॉक मार्किट उस नई नवेली दुल्हन की तरह होती है जो शुरूआत मन को खूब भाती है और बाद में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करवाती है.
  • शेयर बाजार में यदि आप उन कंपनी में निवेश करके अपनी बढ़त हासिल करना चाहते है जिन्हे आप पहले से जानते है तो आप विशेषज्ञों से बेहतर कर सकते है।
  • समय अच्छी कम्पनियो का मित्र है और औसतः कम्पनियो का दुश्मन।
  • शेयर बाजार में हमेशा लम्बें समय के लिए शेयर खरीदें और अन्य दुसरे लुभावने विकल्प से बचे।
  • जोखिम तब होता है जब आपको पता नहीं होता है कि आप क्या कर रहे है।
  • कभी भी किसी भी एक company में अपने सारे पैसो को न लगाए।
Share Market Quotes in Hindi
Share Market Quotes in Hindi
  • अधिकतर महान लोगो ने अपने सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी असफलता से हासिल की है।
  •  निवेश करते समय आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होना चाहीए।
  • यदि आप ऐसी चीजों को खरीदतें है, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है।
  • स्टॉक मार्किट देता है छप्पर फाड़ के और लेता है थप्पड़ मार के।
  • स्टॉक मार्किट में पैसा लगाने से पहले जोखिम उठाना सीखें. क्योंकि यह बाजार जोखिमों से भरा हुआ है।
  • कभी भी एकल आय पर निर्भर न रहे। आय के दूसरे स्रोत बनाने के लिए निवेश करें।
  • यदि आप तनाव लेना पसंद नहीं करते है तो मैं आपको यही सझाव दूँगा कि शेयर बाजार में पैसा न लगायें।
  • शेयर बाजार में 90% छोटे निवेशक अपना पैसा गंवाते है तब 10% बड़े निवेशक कमाते है।
  • सभी लोग सफलता के सपने देखते है। लेकिन कुछ लोग जागते है और कड़ी मेहनत करते है।
  • जो लोग निवेश करते है वे अपने लिए पैसा कमाते है सट्टा लगाने बाले लोग अपने दलालो की लिए पैसे कमाते है।
  • Stock किसी कारण से अच्छा प्रदर्शन करते है और किसी कारण से बुरा प्रदर्शन करते है तो यह सुनश्चित करे के आप उन कारणों को जानते है जिसके कारण stock अच्छा या बुरा प्रदर्शन करते है।
  • अक्सर share market में तूफान के बाद ही पता चलता है की किसकी छत में सबसे ज्यादा दम है।
Share market Quotes in Hindi
Share market Quotes in Hindi
  • यदि बिज़नेस अच्छा करता है तो stock खुद बा खुद अच्छा हो जाता है।

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Share Market Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इन quotes को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जो Stock Market में पैसा लगाते हो।

Read also:

51+ Bhagavad Gita Quotes in Hindi | भगवत गीता के अनमोल वचन

100 Self Respect Quotes in Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Brave Story in Hindi | बहादुरी की कहानी हिंदी में

Acidity Home Remedies Hindi | एसिडिटी के लिए घरेलु इलाज

5/5 - (24 votes)
Spread the love

Leave a comment