Table of Contents
Prerak Kahani in Hindi
Prerak Kahani in Hindi: दोस्तों एक बार की बात है एक जंगल में एक हिरन होता है। उसे बहुत प्यास लगी होती है वह पानी की तलाश में जंगल में इधर-उधर बहुत घूमता है लेकिन उसे कहीं भी पानी नज़र नहीं आता। कुछ देर थकने के बाद वह एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ जाता है जैसे ही वह पेड़ के नीचे आराम कर रहा होता है तभी उसको पानी के बहने की आवाज सुनाई देती है।
जिस दिशा से पानी की आवाज आ रही होती है वह उस तरफ चला जाता है वहां जाकर देखने पर उसे वहां एक बहुत बड़ी नदी दिखाई देती है। यह देखकर हिरण की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह नदी के पास पानी पीने के लिए जाता है वहां पहुंचकर वह जैसे ही अपने दाएं तरफ देखता है तो उसे एक शेर नजर आता है। वह अपनी बाई और दिखता है तो उसे एक शिकारी नजर आता है जो अपने हाथ में धनुष लिए खड़ा होता है।
हिरण की प्रेरक कहानी
अब वह अपने पीछे की ओर देखता है तो उसे बहुत आग लगी दिखाई देती है जो धीरे-धीरे उसकी तरह की आ रही होती है। उसके सामने तो विशाल नदी होती ही है। यह सब देखने के बाद हिरण को लगता है कि अब उसकी जान नहीं बच पाएगी हिरण सोचता है कि अब उसे मरना तो है ही तो वह जिस काम के लिए उस नदी पर आया था वह करके ही मरेगा तो वह बाकी सब की चिंता छोड़कर पानी पीने लग जाता है।
जब वह पानी पी रहा होता है तभी वहां बहुत तेज बारिश होने लग जाती है बारिश की वजह से हिरण के पीछे लगी हुई आग बुझ जाती है। शिकारी हिरण को मारने के लिए जैसे ही तीर चलाता है तो बारिश की वजह से उसका निशाना चूक कर शेर को लग जाता है। शेर शिकारी को देख लेता है और वह उसके पीछे पड़ जाता है। हिरण पानी पीने के बाद जब सर उठा कर अपने दाएं बाएं और अपने पीछे देखता है तो उसे कोई भी नजर नहीं आता।
Moral of the Story
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमारे जीवन में कभी-कभी बहुत सारी मुसीबतें एक साथ आकर हमारे सामने खड़ी हो जाती है ऐसे में हमें अपना धैर्य और संयम नहीं खोना चाहिए और शांत रहकर अपने काम पर लग जाना चाहिए क्योंकि देर सवेर सही रास्ते पर चलने पर मुसीबत धीरे-धीरे खत्म होती जाती है।
Read also:
टीचर बहु | Moral Stories in Hindi for Class 7
आलसी बेटा | Moral stories in Hindi Short
स्वर्ग की यात्रा | Journey to Heaven Akbar Birbal Story
Cat Justice Moral Story in Hindi For Class 3| बिल्ली का न्याय नैतिक कहानी