Neet Motivation Quotes in Hindi

Neet Motivation Quotes in Hindi for Students

Neet Motivation Quotes in Hindi
Neet Motivation Quotes in Hindi

Neet Motivation Quotes in Hindi

Neet Motivation Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम आपको Neet exam के aspirant के लिए motivational quotes को लेकर आये है। हर साल लाखों students MBBS और BDS बनने की इच्छा से Neet का exam देते है। यह exam साल में एक बार लिया जाता है। इसी परीक्षा के result के आधार पर ही देश भर के students का doctor बनने का सपना पूरा होता है। इस परीक्षा के आधार पर देश भर की 90000 सीट भरी जाती है।

Neet (National Eligibility Entrance Test) exam को ही पहले AIPMT कहा जाता है। यह exam 11 भाषाओं में ली जाती है। जिसमें 3 घंटे में 180 प्रश्न का उत्तर देना होता है। Students इस परीक्षा के लिए जी जान से मेहनत करते है जिससे वह इस exam में सफ़ल होकर और doctor बनकर लोगों की सेवा कर सके। लेकिन Neet aspirants को अपनी परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से रखने के लिए motivation की जरुरत होती है। इसी motivation के लिए हमने कुछ best Neet quotes निचे दिए है।

  • मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे।
Neet Motivation Quotes in Hindi
Neet Motivation Quotes in Hindi
  • किस्मत भी उसी का साथ देती हैं, जो हमेशा हर संकट का सामना, करने के बाद भी अपने, लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहते है।
  • मुश्किल इन्म्तेहान देकर ही तो बेहतरीन स्थानों को पाया जा सकता है।
  • हर कामयाबी पर आपका नाम हो; आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
  • मुश्किलों का सामना करना हिम्मत से एकदिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
  • मुश्किलों को राहो की जो पार करते हुए आगे बढ़ता है एक दिन वही विजेता कहलाता है।
  • अगर आप सफल होना चाहते हो, तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी।
  • डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा है, तो दिन-रात जगना पड़ेगा, खुद को बेहतर बनाने के लिए खुद से ही लड़ना पड़ेगा।
  • जीवन में मौके तो सभी को मिलते है लेकिन सफलता केवल कड़ी मेहनत वालो को ही प्राप्त होती है।
  • एक वर्ष में हजारो घंटो के अध्ययन के बाद, केवल तीन घंटो में हमें अपना सर्वस्त्र न्योछावर करना होता है।
  • माना के आज बड़ी तकलीफे है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी।
Neet Motivation Quotes in Hindi
Neet Motivation Quotes in Hindi
  • जीवन में इतने जिद्दी बन जाइये , की आप भी किसी भी एग्जाम से उपर उठ जाए।
  • खुद पर भरोसा रखिये और अपने उस लक्ष्य के बारे में सोचिये जो आपको हासिल करना है 
  • संघर्ष के बगैर कोई महान नही बनता है क्योकि माचिस की तिली को भी रौशनी करने के लिए खुद को जलना पड़ता है।
  • तब जीत हासिल करने की बात ही अलग होती है जब सभी बस आपके हारने का ही इन्तजार कर रहे हो।
  • एक दिन लोग आपको धन्यवाद देंगे कि आपने आज हार नही मानी।
  • समय के पास इतना समय नही कि वो आपको दोबारा समय दे सके।
  • किसी का भरोसा मत कीजिये दोस्त सिर्फ खुद की तैयारी का भरोसा कीजिये।
  • पत्थर की मूर्ती को भी भगवान् बनाने के लिए उसके उपर कई वार किये जाते है तब जाकर वह भगवान् बनने की काबिलियत हासिल करती है।
  • जीवन में सफलता का कोई शोर्टकट नही होता है क्योकि किस्मत से मिला कम समय के लिए टिकता है लेकिन मेहनत से कमाया हुआ लम्बे समय तक साथ रहता है।
  • आज आप जो सीख रहे है उसे ध्यान से पढिये क्योंकि कल वह किसी की जान बचाने वाला है।
  • मुश्किलों को देखकर रह मत बदल लेना दोस्त क्योकि मुश्किल अक्सर ही चलते चलते आसान हो जाती है। 
  • अगर आपको कुछ बड़ा करना है, तो बड़े लोगो की तरह सोचो।
  • हौसला चाहिए कुछ अलग करने के लिए जीवन में क्योकि,भेड़चाल में चलना तो दुनिया का सबसे आसान काम है।
  • मुश्किलें आपको परेशां करने के लिए नही बल्कि आपका हौसला देखने के लिए आपके जीवन में आती है।
  • मेहनत अगर आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
Motivation for neet students in hindi
Motivation for neet students in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Neet Motivation Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी अपने Neet Aspirant दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इन quotes से Motivated होकर पूरी ताकत से exam की तैयारी कर सके।

Read also:

25+ Share Market Quotes in Hindi | शेयर मार्किट कोट्स हिंदी में

Acidity Home Remedies Hindi | एसिडिटी के लिए घरेलु इलाज

51+ Bhagavad Gita Quotes in Hindi | भगवत गीता के अनमोल वचन

100 Self Respect Quotes in Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Rate this post
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *