Motivational story in Hindi

Best Motivational Story in Hindi – मूर्तिकार और उसका लड़का

Motivational story in Hindi
Motivational Story in Hindi

Motivational Story in Hindi for Student Success

Motivational story in Hindi for student success: एक बार की बात है। एक गांव में एक मूर्तिकार रहता था। वह बहुत ही सूंदर मूर्ति बनाता था। जिनको बेचकर वह अच्छे पैसे कमाता था। इस तरह वह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। कुछ समय बाद उसका लड़का हुआ। मूर्तिकार का लड़का बचपन से ही अपने पिता को देखकर मूर्ति बनाने लगा। बड़े होने के साथ साथ वह अपने पिता के सहयोग से अच्छी मूर्तियाँ बनाने लगा।

लेकिन मूर्तिकार फिर भी अपने लड़के की मूर्तियों में कुछ न कुछ कमी बताकर उसको ठीक करने को बोलने लगा। लड़का अपने पिता की बात मानकर उन कमियों को दूर करने लगा। कुछ समय बाद लड़के की मूर्ति अपने पिता से भी अच्छी हो गयी और उसको मूर्तियों के दाम भी अपने पिता से ज्यादा मिलने लगे।

इसके बाद भी जब लड़का मूर्तियाँ बनाता उसका पिता कुछ न कुछ गलती बताता था। लड़के को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने अपने पिता को कह दिया की मेरी मूर्तियाँ आपसे अच्छी है। इसलिए इनको आपकी मूर्तियों से ज्यादा दाम मिलता है। अब मेरी मूर्तियों में कोई कमी नहीं है। यह कहकर लड़का चला गया।

कुछ महीनो के बाद लड़के की मूर्तियों के दाम कम हो गए और उसको  सामान्य दाम मिलने लगे । इसके बाद वह एक दिन अपने  पिता के पास गया और उसने सारी बात बताई। लड़के की बात पिता आराम से सुन रहा था। लड़के ने अपने पिता से सवाल किया की आप तो ऐसे बर्ताव कर रहे है जैसे आपको यह सब पता हो। उसके पिता ने कहा हा मुझे पता था ऐसा होने वाला है।

यह सब मेरे साथ भी हो चूका है। जब मै तुमको तुम्हारी मूर्तियों में कोई गलती बताता था तो तुम अपनी मूर्तियों पर और मेहनत करते थे। जिससे तुम्हारी मूर्तियों में हर बार सुधार होता था। लेकिन जब तुमने अपनी मूर्तियों को सर्वश्रेष्ठ समझ कर उनमे सुधार करना बंद कर दिया तो वह सामान्य हो गयी। यह बात अब लड़के को समझ आ चुकी थी। वह अपने पिता को धन्यवाद करके चला गया और अपनी मूर्तियों में लगातार सुधार करने लगा।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा और मोटिवेशन मिलती है की हमें अपने काम में लगातार सुधार करते रहना चाहिए। यह सूत्र स्टूडेंट अपने जीवन में अपना कर सफलता हासिल कर सकते है। हम उम्मीद करते है की आपको यह मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी पसंद आयी होगी।

Read also:

सबसे कीमती वस्तु | Short Stories of Tenali in Hindi with Moral

50 Motivational quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

अद्भुत कपड़ा | Tenali Rama Story Hindi

धरती पर स्वर्ग | Tenali Raman and Krishnadevaraya Story

Rate this post
Spread the love

7 thoughts on “Best Motivational Story in Hindi – मूर्तिकार और उसका लड़का”

  1. Socjologia Tematy

    I don’t usually post on blogs but had to on yours. You have a very easy to read writing style. I really enjoy posts about this topic, they give me a lot to reflect on. I don’t have time to read everything right now, I found this site when looking for something else on Yahoo, but I’ve bookmarked your homepage and will check back soon to see the latest thoughts.

  2. Wow das is Good, awesome blog layout! you make blogging look easy. The overall look of your site is super-wonderful, as well as the content unit!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *