Intraday Trading Kaise Kare in Hindi
Intraday Trading Kaise Kare in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें। इसकी पूरी जानकारी विस्तार सहित देने वाले हैं। बहुत से लोग ट्रेडिंग में इसलिए कूद पड़ते हैं क्योंकि वह बहुत से Youtuber की सक्सेस स्टोरी से प्रभावित होते हैं। जिसमें से कुछ Youtuber केवल अपने course बेचने के लिए फेक प्रॉफिट दिखाते हैं। जबकि कुछ Youtuber अपने real profit सभी के साथ शेयर करते हैं।
आम नागरिक जितने पैसे 1 महीने में काम करके कमाता है। Intraday Trading करने वाले 1 दिन के अंदर उससे ज्यादा पैसे कमा लेते हैं। यह सब आम लोगों को बहुत आकर्षित करता है जिसके कारण बहुत से लोग इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट में कदम रखते हैं। लेकिन दूसरों के प्रॉफिट से inspire होने वाले ऐसे लोग यह भूल जाते हैं कि जो लोग ट्रेडिंग कर रहे हैं। इसमें उनके बहुत साल की मेहनत है।
ट्रेडिंग से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। इसमें जो भी व्यक्ति आता है। उनमें से केवल 5% लोग ही सफलता हासिल कर पाते है। जिसके कारण आपको दूसरों के profit से केवल प्रभावित नहीं होना चाहिए बल्कि उनकी कई सालों की इसके पीछे की मेहनत को देखना चाहिए।
जिस consistency और discipline के साथ वह trade कर रहे हैं। आपको भी वही discipline और consistency maintain करनी होगी। उससे पहले आपको यदि मार्केट से पैसा बनाना है तो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग को अच्छे से सीखना होगा।
यदि आपके पास कोई पड़ी कैपिटल नहीं है तो अवलोकन के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते तो बहुत से ट्रेडर की पसंद आप इंट्राडे ट्रेडिंग के साथ शुरुआत कर सकते हैं स्टडिंग में आपको इंट्राडे का मतलब यह है कि आपको 1 दिन के अंदर ही अपनी सभी पोजीशन को क्लोज करना होता है
Intraday ट्रेडिंग कहां से सीखे ?
आपको intraday ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले इंट्राडे ट्रेडिंग को सीखना होगा इंट्राडे ट्रेडिंग आप बहुत से माध्यम से सीख सकते हैं। सबसे पहले आप इंट्राडे ट्रेडिंग को offline माध्यम से जैसे किसी इंस्टिट्यूट से सीख सकते हैं। आप वहां पर 3 महीने, 6 महीने या साल भर का कोर्स कर सकते हैं और कोर्स करने के साथ-साथ आप उसको live chart पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
आप online भी इंट्राडे ट्रेडिंग को सीख सकते हैं। जिसके लिए सबसे अच्छा तरीका YouTube है। यूट्यूब पर आपको बहुत से Intraday trading के tutorial मिल जाएंगे। आप ऐसे YouTuber को follow कर सकते हैं। जो खुद इंट्राडे ट्रेडिंग के द्वारा कमाता हो। आप ऐसे YouTuber के द्वारा बताई गयी बारीकियों को सीख सकते है। आप उसके द्वारा सिखाई गयी stretegy को live chart पर practice कर सकते हैं।
इंट्राडे ट्रेडिंग के Rule क्या है ?
इंट्राडे ट्रेडिंग के कुछ rule है। जिनको आपको intraday trading करने से पहले ध्यान रखना चाहिए।
- आप इंट्राडे ट्रेडिंग में जो भी position बनाते हैं आपको उसे same day के अंदर क्लोज करना होता है।
- आपको Intraday ट्रेडिंग को 9:15 से 3:30 बजे के बीच में ही करना होता है।
- आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर ब्रोकर की तरफ से ज्यादा मार्जिन मिलता है। जिससे आप ज्यादा शेयर buy या sell कर सकते हैं।
- Long term Investment में जहां आप शेयर को केवल buy कर सकते हैं। आप इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयर को buy और sell दोनों कर सकते हैं।
- यदि आप अपने दिन की position को 3:30 बजे तक profit या loss में close नहीं करते तो आपके broker की तरफ से इसको क्लोज कर दिया जाता है।
Intraday ट्रेडिंग करने का सही तरीका
आपको Intraday ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले जिस दिन आप ट्रेड करना चाहते हैं। उससे पहले दिन शाम को कुछ स्टॉक्स की लिस्ट बनानी होगी।
- आप शेयर की list बनाने के लिए zee Business चैनल या दूसरे YouTuber द्वारा सुझाए गए शेयर चुन सकते है।
- आप Nifty 50 के शेयर को चुन सकते है। जिनमें ज्यादा movement देखने को मिलती है।
- आप अपने शेयर की लिस्ट बनाने के साथ technical analysis भी करके रखे और अपने buying और selling zone mark करले।
- अगले दिन जैसे ही मार्केट शुरू हो और जो Share आपके हिसाब से movement दे रहा हो और आपके zone में आये।
- आप ऐसे शेयर में buy या sell की position बना सकते है।
- आप trade लेते समय confirmation के लिए 15 मिनट time frame का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लेकिन entry करने के लिए accurate entry के लिए आप 5 minute time frame का प्रयोग करें।
- यदि आप Intraday trading में नए है तो शुरू में small capital के साथ trade करे।
- आपको small capital के साथ 2 से 3 महीने कम से कम ट्रेड करना चाहिए। जिसके बाद आपको share market की पूरी नॉलेज हो जाए और confidence आ जाये तो आप बड़े capital के साथ trade कर सकते है।
- आपको ट्रेडिंग करते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप जब भी कोई ट्रेड open करें तो आपको ट्रेड ओपन करने के साथ ही इसमें stop loss जरूर लगाना है।
- Stop loss आपको बड़े loss से हमेशा बचाएगा। जब भी आपका अनुमान गलत होगा तो stop loss hit होने के साथ आपकी position अपने आप close हो जाएगी।
- आपको Intraday trade 1:2 risk to reward के साथ लेना है। यदि आप किसी trade पर 500 रूपए लगा रहे है तो आपका target कम से कम 1000 रूपए profit का होना चाहिए।
FAQs on Intraday Trading Kaise Kare in Hindi
इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए?
इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए निवेश की गणना व्यक्तिगत वित्तीय स्थितियों, व्यापारिक योजना और ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के आधार पर की जाती है। आप केवल 5000 रूपए से भी इंट्रा डे ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा संकेतक कौन है?
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा संकेतक चुनना व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा जैसे कि वित्तीय लक्ष्य, विपणन रिस्क की स्थिति, और विदेशी मुद्रा बाजार के अध्ययन का स्तर। आपके व्यापारिक योजनाओं और अनुभव के आधार पर एक अनुभवी वित्तीय सलाहकार आपको उचित संकेतक के बारे में सलाह दे सकता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने का समय व्यक्ति के पूर्व अनुभव, समझ, और अध्ययन पर निर्भर करेगा। यह व्यक्ति से व्यक्ति भिन्न हो सकता है, इसलिए अच्छी तरह समय और धैर्य से ट्रेडिंग के नियमों और तकनीकों को समझना महत्वपूर्ण है।
Final Words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Intraday Trading Kaise Kare in Hindi पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे वह भी इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमा सके।
Read also:
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye | Fiverr से पैसे कैसे कमाए 60000 महीना
Share Market Se Paise Kaise Kamaye | शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए
Paise Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi | पैसे से पैसा कैसे कमाए