Bakri Aur Bhediya Ki Kahani

Bakri Aur Bhediya Ki Kahani | बकरी और भेड़िया की कहानी 2024

Bakri Aur Bhediya Ki Kahani
Bakri Aur Bhediya Ki Kahani

Bakri Aur Bhediya Ki Kahani

Bakri Aur Bhediya Ki Kahani: एक बार की बात है। एक जंगल में एक भेड़िया रहता था। एक दिन बकरियों का झुंड उस जंगल में आया। भेड़िया बकरियों को देख कर मन ही मन खुश हुआ। उसने सोचा कि आज बहुत सी बकरी खाने को मिलेगी। यह सोचकर वह बकरियों के झुंड पर कूद पड़ा लेकिन उनमें से ज्यादातर बकरियां बहुत तेज भागने वाली थी।

जिसके कारण सभी बकरियाँ वहां से भाग गई। केवल एक बकरी जिसका नाम ग्रेसी था। वह इतना तेज तेज नहीं दौड़ सकती थी। जिसके कारण वह भेड़िए की चपेट में आ गई। लेकिन वह बकरी बहुत बुद्धिमान थी। उसने भेड़िये से कहां की मैं खाने में हूं तो बहुत स्वादिष्ट लेकिन यदि तुम मुझे अभी खाओगे तो मैं बहुत दुबली पतली हूँ।

मुझे खाने से तुम्हारा पेट नहीं भरेगा। जब तुम मुझे छोड़ दोगे तो मैं एक हफ्ते में बहुत सा खाना खा कर मोटी हो जाऊंगी। इसके बाद तुम मुझे खा लेना।

भेड़िए ने बकरी को देखा और उसे उसकी बात ठीक लगी। उसने सोचा कि एक हफ्ते बाद जब बकरी मोटी हो जाएगी तब वह मजे से उसे खाएगा। भेड़िया ने यह सोचकर बकरी को जाने दिया। एक हफ्ते बाद भेड़िया उसी जगह पर आया। उसने ग्रेसी बकरी को एक चट्टान के ऊपर खड़ा पाया।

उसने बकरी को कहा कि तुम वहां पर क्या कर रही हो। ग्रेसी बकरी ने कहा कि मैं यहां पर धूप सेक रही हूं। भेड़िये ने कहा कि तुमने मुझे 1 हफ्ते के बाद मोटी होकर मिलने के लिए कहा था। जिसके बाद मैं तुमको खाकर अपनी भूख मिटा सकूं। बकरी ने कहा कि हां मैंने कहा था तुम यहां चट्टान के ऊपर आकर मुझे खा सकते हो।

लेकिन भेड़िया उस चट्टान पर चढ़ने में असमर्थ था। उसकी बहुत बार मिन्नत करने पर भी ग्रेसी चट्टान से नीचे नहीं उत्तरी। जिसके बाद भेड़िए को बकरी की चालाकी का पता चल गया। उसे पता चल चुका था कि बकरी ने उसे उल्लू बनाया।

Bakri Aur Bhediya Ki Kahani

Moral of the Story

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें उसकी परिस्थिति में नहीं घबराना चाहिए और मुसीबत का सामना चतुराई से करना चाहिए।

Read also:

Bhaiya Dooj Ki Kahani | भैया दूज की कहानी

अलीबाबा और चालीस चोर की हिंदी कहानी | Alibaba Aur 40 Chor Hindi Story

Ganesh Ji Ki Kahani | गणेश जी की छोटी सी कहानी

10 Teeth Pain Relief Home Remedy in Hindi | दाँत के दर्द की दवा

Rate this post
Spread the love

3 thoughts on “Bakri Aur Bhediya Ki Kahani | बकरी और भेड़िया की कहानी 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *