Self Love Quotes in Hindi
Self Love Quotes in Hindi: जीवन में बहुत ऐसे मौके होते है जब हमें अपने ही खुद के किये गए कामों के कारण या अन्य वजह से खुद से निराशा होती है। ऐसे में हम अपने आप से ही नाराज़ होते है। आप चाहे किसी भी परिस्थिति से क्यों न गुजर रहे हो। आप चाहे दिखने में कैसे ही क्यों न हो आपको अपने आप से प्यार करना चाहिए। आपको ईश्वर ने यह जीवन दिया है। हर किसी व्यक्ति को भगवान ने अलग अलग काबिलियत प्रदान की है।
आपको अपनी काबिलियत को पहचानना होगा और अपनी की गयी गलतियों के लिए खुद को माफ़ करना होगा और अपने आप से प्यार करना सीखना होगा। हमारे जीवन में कितने ही रिश्ते क्यों न हो यदि आप अपने आप से प्यार नहीं करते तो आप अपने आप का और भगवान का अपमान कर रहे है। आप खुद से प्यार करके अपनी self respect बनाते है। हमने आपके लिए निचे कुछ best self love quotes दिए है।
अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में।
पहले अपने आप को जानिये, दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा।
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं।
सिर्फ एक इंसान ही आपको आगे लेकर
जा सकता है ओर वो है आप खुद।
काली रात के अंधरे में भी रास्ते बन जाते हैं, बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है।
जो अपना दोस्त खुद बन जाता है उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती।
पहले खुद को सम्भालिये,
फिर हसरतें बेहिसाब पालिये।
आत्मसम्मान एक ऐसी सड़क है, जो देर सवेर ही सही, लेकिन आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है।
जिंदगी में चाहे जो करों,
लेकिन खुद को भुलाकर
और ज़मीर को गिराकर
कुछ भी मत करना।
“तलाश मेरी खत्म होती नहीं, मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ।”
आपका अनुभव ही आपको एक बेहतर इंसान बनाता है, इसलिए अनुभव लेते रहिए और जिंदगी जीते चलिए।
सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,
फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
आपकी पहली जरूरत आप खुद
है इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए।
जब खुद से प्यार नहीं होता है,
तो अंदर खालीपन भर जाता है,
दुनिया की रंगीन महफ़िल में भी
तन्हाई ही तन्हाई नजर आती है।
“आदतें कुछ बुरी भी है मेरी, पर मैं उन बुरी आदतों का गुलाम नहीं हूँ।”
अगर आप खुद के भीतर नफरत को पालते है.
तो आप अपने अंदर एक शत्रु को पाल रहे है।
सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।
हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं।
अगर विश्वास खुद पर हो तो उजड़ी हुई जिंदगी भी दोबारा खिल सकती हैं।
“अगर आपको अपनी काबिलियत का अंदाज़ा नहीं होगा, तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे।”
आप अपने आप की जरुरत सबसे पहले है फिर किसी और की।
हम किसी से नफरत नहीं करते हैं
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे
जो मज़ा वो नफरत मे कहाँ।
आपका अनुभव ही आपको एक बेहतर इंसान बनाता है, इसलिए अनुभव लेते रहिए और जिंदगी जीते चलिए।
“मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब सिर्फ मैं हूँ।”
“खुद से प्यार करने का मज़ा ही कुछ और होता है।”
बहुत अच्छा हूं मैं मेरी नजर में
आप के नजर में क्या हूं किसको पड़ी है।
सब्र कर मेरे भाई
उड़ेंगे मगर अपने दम पर।
अक्सर इंसान की पहचान,
खुद को पहचान लेने के बाद बनती है।
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ ।
दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ।
खुद को खुद ही संभालना होगा, यह दुनिया है साहिब,
यहां पानी की तरह खुद को हर आकार में ढालना होगा।
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक
से लड़ोगे जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान।
आत्मविश्वास तो हर कोई अपने में ले आता है, लेकिन आत्मसम्मान का तजुर्बा उम्र के साथ आता है।
किसी से इतना भी प्यार मत करना,
वो छोड़ जायें, तो खुद से भी प्यार ना कर सको।
खुद को जो महत्व और सम्मान देता है,
उसे एक दिन सारी दुनिया सम्मान देती है।
अकेले खड़े रहने का साहस
रखो; चाहे पूरी दुनिया आपके विरोध में हो।
बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है।
खुद को खोकर किसी को पाने में
जो मजा है वह मजा हमको नहीं चाहिए।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Self Love Quotes in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सके। जिससे वह भी ख़ुद से प्यार करना सीख सके।
Read also:
Best Funny Quotes for Friends in Hindi | फनी कोट्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी
25+ Best Bhagat Singh Quotes in Hindi and English | भगत सिंह कोट्स हिंदी और इंग्लिश में