Pimple Treatment at Home in Hindi
Home remedies for pimples in Hindi: आजकल के युवा पिम्पल्स की समस्या से पीड़ित दिखाई देते है यह बहुत से लोगों को युवावस्था में अक्सर हो जाता है। लेकिन किसी किसी को बहुत कम तो किसी किसी को यह बहुत ज़्यादा होता है। जिससे उनका चेहरा ख़राब दिखता है। ऐसी उम्र में जब अच्छा दिखने की चाहत होती है लेकिन ऐसे में अगर पिम्पल आपके चेहरे पर निकल जाये तब आप कितना ही मेकअप या दूसरी चीज़ क्यू न प्रयोग कर लो लेकिन सब बेकार हो जाता है क्यों की सबका ध्यान आपके पिम्पल पर ही जाता है।
पिम्पल जब निकलते है तब तो बुरे दिखाई ही देते है जाने के बाद भी यह चेहरे पर बहुत बार निशान छोड़ जाते है। जिससे यह और ज़्यादा सिरदर्दी बन जाते है। इसलिए हर कोई इसको होने नहीं देना चाहता।
What Causes of Pimples | पिम्पल्स होने के क्या कारण है ?
पिम्पल्स होने के बहुत से कारण हो सकते है। जब आप किशोर अवस्था से जवानी में कदम रखते है तो आपके शरीर में बहुत से हार्मोनल बदलाव आते है जिसके कारण लड़के और लड़कियों को यह चेहरे पर निकल आते है। किसी किसी को पानी कम पिने की आदत होती है और कोई काम में व्यस्त होने के कारण दिन में पानी नहीं पी पाता। जिसके कारण उनके पेट में गर्मी बन जाती है और यह गर्मी पिम्पल्स के रूप में चेहरे पर दिखाई देती है इसके साथ किसी को जीभ में छाले भी पड़ जाते है।
यदि आप गर्मियों के मौसम में बाहर धूप में जाते है और धुप के साथ दिनभर की धूल मिटटी भी आपके चेहरे पर लग जाती है ऐसे में अगर आप घर आकर पानी से अपना चेहरा साफ़ नहीं करते तो आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते है जिसके कारण आपको पिम्पल हो सकते है।
यदि आपका पेट सही नहीं रहता मतलब आपको कब्ज़ की अक्सर शिकायत रहती है तो यह भी पिम्पल्स का एक कारण है। आपको अगर अपने चेहरे पर बहुत प्रकार के मेकअप , क्रीम, फाउंडेशन आदि लगाने का शोक है तो इन केमिकल युक्त क्रीम से आपके चेहरे पर पिम्पल निकल जाते है जब आपके चेहरे पर यह सूट नहीं करते।
कभी कभी जब आपको एक पिम्पल निकल आता है और आप इसको जल्दी ठीक करने के चक्कर में इसको अपने हाथ से निचोड़ने लग जाते है तो इसके कारण भी इसमें होने वाला मवाद दूसरी जगह लग कर और पिम्पल होने का कारण बनता है।
किन्ही लोगों की त्वचा बहुत ऑयली होती है उनको देख कर ऐसे लगता है जैसे उनने अपने चेहरे पर कोई तेल लगा रखा है ऐसे लोगों को भी यदि सही से अपनी त्वचा की सफ़ाई नहीं करते तो पिम्पल निकल आते है। इसके साथ साथ यदि आप बाहर के गोल गप्पे , बर्गर और चौमीन आदि खाने के शौकीन है तब भी इसमें मिले चाट मसाले के कारण आप पिम्पल्स से पीड़ित हो सकते है।
How to remove pimples from face naturally in one day at home in Hindi?
आपने पिम्पल निकलने के तो सभी कारण जान लिए अब हम आपको इसको घरेलु उपायों से ठीक करने के बारे में बताएँगे।
पिम्पल को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है मुल्तानी मिटटी का प्रयोग। मुल्तानी मिट्टी को आप पंसारी की दूकान से ले आएं अब इसको पानी में भिगो कर रख दे जिससे यह पूरी तरह गल जाये। इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा ग़ुलाब जल डाल कर इसका पेस्ट बना कर अपने पिम्पल वाली जगह पर लगा ले। यह बहुत ठंडा होता है 2 से 3 दिन के प्रयोग से यह आपके पिम्पल को ठीक कर देगा।
यदि आपका चेहरा बहुत ऑयली है ऐसे में आपको इसको कच्चे दूध से रुई की सहायता से इसकी प्रतिदिन सफाई करनी चाहिए। आप संतरे के छिलके को सूखा कर उसके पाउडर का पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा सकते है यह भी आपको पिम्पल से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। आप अपने पेट के ख़राब होने की स्थिति में सुबह खाली पेट 1 गिलास पानी में 1 निम्बू निचोड़कर पी सकते है। इसका प्रयोग आप जब तक आपका पेट सही नहीं हो जाता तब तक कर सकते है। इससे आपके पिम्पल दूर होने में मदद मिलेगी।
Back acne treatment at home in Hindi | पिम्पल्स को दूर करने के घरेलु नुस्ख़े
आप अलोएवेरा के पत्ते को छीलकर उसमें से गूदा निकालकर ताज़ा ही अपने चेहरे पर लगा सकते है। यह आपके पिम्पल को दूर करने में बहुत मदद करेगा ऐसा इसके एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण होता है।
आपको पिम्पल से छुटकारा पाने के लिए दिन में भरपूर पानी पीना चाहिए। आपको दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए। यह आपके पेट की गर्मी को दूर करके आपको इस समस्या से निजात दिलाएगा। आपको पिम्पल के दर्द और लालिमा से छुटकारा पाने के लिए एक फ़ास्ट उपाय को अपनाना चाहिए।
आपको अपने फ्रीजर से आइस क्यूब निकालकर अपने पिम्पल वाले एरिया पर थोड़ी देर लगाना चाहिए इससे आपके पिम्पल में जो दर्द हो रहा था वह नहीं होगा। पिम्पल की लालिमा भी दूर होगी और इसके साथ आपका पिम्पल भी थोड़ा सुख जायेगा। बर्फ का उपाय आपको बहुत राहत देने वाला है।
आपको निम्बू का पानी पीना तो है ही इसके साथ साथ आप निम्बू का रस अपने चेहरे पर लगा सकते है। आपको रुई की मदद से निम्बू को अपने पिम्पल्स पर लगाना है। यह प्रयोग आप दिन में 2 बार कर सकते है। कुछ दिनों के प्रयोग से यह आपके पिम्पल्स को दूर करने में मदद करेगा।
Read also:
8 BP Low Symptoms in Hindi | कम ब्लड प्रेशर के लक्षण
10 Teeth Pain Relief Home Remedy in Hindi | दाँत के दर्द की दवा
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे | High BP Home Remedies in Hindi
7 Constipation Home Remedies in Hindi | कब्ज का परमानेंट इलाज