App Banakar Paise Kaise Kamaye
App Banakar Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज हम आपको इस article में यह बताने वाले है कि ऐप बनाकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। आजकल ऐप का जमाना है। जब आप Google play Store पर किसी भी सर्विस को यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए हर प्रकार का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर या फिर एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है।
आपने बहुत बार सोचा होगा कि यह बहुत ही useful एप्स फ्री में कैसे सर्विस दे रहे हैं तो हम आपको बता दे की आप जो भी ऐप प्ले स्टोर पर देख रहे हैं। उस app के creator इन एप्प के द्वारा पैसे कमाते हैं। आप भी ऐसे ही ऐप बनाकर घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
आप कौन-कौन से ऐप बनाकर कमाई कर सकते हैं ?
आपको गूगल प्ले स्टोर पर अलग अलग प्रकार के ऐप देखने को मिलेंगे। जिसमें Facebook ऐप से लेकर games के app तक मौजूद है। जो आपको daily यूज़ में काम आते है। आप अपनी सुविधा अनुसार App जैसे poem app, game app, story app, health and fitness app, calculation app, finance app , yoga app आदि बना सकते हैं और उसको गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप app पब्लिश करने का cost $25 होता है। यह एक बार की फीस है। इसके बाद आप कितने भी ऐप प्ले स्टोर पर डाल कर कमाई कर सकते हैं।
ऐप कैसे बनाएं ?
आपको किसी भी ऐप को बनाने के लिए Programming language की जरूरत होती है। यदि आपने computer science से रिलेटेड पढ़ाई की है और आपको ऐप बनाने में इंटरेस्ट है तो आप इसके लिए संबंधित कोर्स जैसे Java, Python, HTML, C++, Kotlin किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से जाकर सीख सकते हैं।
यदि आपको प्रोग्रामिंग की नॉलेज नहीं है तो आप एप डेवलपर के द्वारा भी ऐप बनाकर उसको गूगल प्ले स्टोर या Apple play store पर पब्लिश कर सकते हैं। आपको केवल एप डेवलपर को App बनाने के पैसे देने होंगे। उसके बाद App के द्वारा जो भी earning होगी उसे आप रख सकते हैं।
ऐप के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
आप नीचे दिए गए तरीकों के द्वारा ऐप्प से पैसे कमा सकते है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी method को अपने लिए प्रयोग करके App monetize कर सकते है।
1. App Developer बनकर App से पैसे कमाए
यदि आपको खुद ऐप बनाना आता है तो आप ऐप बनाने की सर्विस कस्टमर को दे सकते हैं। आप उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी टाइप का App उनके लिए तय समय पर बना सकते हैं और हर बार ऐप बनाने के बदले में आप client से कोई फीस चार्ज कर सकते हैं। आजकल बहुत से लोग हैं जो अपना ऐप बनाना चाहते हैं लेकिन उनको app बनाना नहीं आता। आप अपनी service के द्वारा उनकी जरुरत को पूरा कर सकते है। आप App Developer बनकर हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
2. App से Google AdMob के द्वारा पैसे कमाए
आप अपनी एप पर गूगल एडमॉब की ad लगा सकते है। इसके लिए आपको Google AdMob का account बनाना होगा। जब भी कोई user आपके बनाये app को install करके प्रयोग करेगा तो App में बीच में आने वाले AdMob ad के द्वारा आपको कमाई होगी।
3. Google AdSense की ऐड के द्वारा पैसे कमाए
यदि आपके पास Google AdSense का account है तो आप AdSense के code को अपने एप्प में लगा सकते है। जिससे user को AdSense की ad नज़र आएगी। आप हर Ad के impression और click के पैसे कमा सकते है। जितने ज्यादा user आपके ऐप्प को install करके यूज़ करेंगे आपकी उतनी कमाई होगी।
4. App Purchase सर्विस देकर पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि Google Play Store पर बहुत से ऐप तो फ्री होते हैं लेकिन कुछ ऐप में आपको पैसे देकर खरीदना होता है। इसका मतलब वह ऐप चार्जेबल होते हैं। आपको उन App को प्रयोग करने के लिए उन्हें पैसे देकर खरीदना होता है। आप भी ऐसे App बनाकर उसकी एक fix price रख सकते हैं। इसके द्वारा जो भी यूजर आपके ऐप को यूज करेंगे वह पैसे देकर आपके ऐप को प्रयोग कर सकता है। इसके द्वारा भी आपको अच्छी खासी कमाई होगी।
5. App के द्वारा Service देकर पैसे कमाए
यदि आप किसी भी बिजनेस से जुड़े हुए है तो आप अपने Business की सर्विस से रिलेटेड App बना सकते हैं और उसको गूगल प्ले स्टोर पर publish कर सकते हैं। जिससे लोग आपके ऐप को डाउनलोड करके आपकी बिज़नेस की सर्विस के लिए ऑर्डर करेंगे। आप App के द्वारा अपनी सर्विस की sale के द्वारा पैसे कमा सकते है। आप Amazon, Flipkart जैसी e commerce App बना सकते है और अपने product उसमे list कर सकते है।
Final words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी App Banakar Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी App बनाकर घर बैठे पैसे कमा सके।
Read also:
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye (रोज ₹800 से ₹8500)
Intraday Trading Kaise Kare in Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye | Fiverr से पैसे कैसे कमाए 60000 महीना
Share Market Se Paise Kaise Kamaye | शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए