
रोहित सरदाना कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग हार गए
आज हम आपको एक बहुत ही दुःखद ख़बर बताने जा रहे है। आपने आजतक न्यूज़ चैनल पर बहुत बार रोहित सरदाना को न्यूज़ पढ़ते हुए और बेबाकी से अपनी बात रखते हुए सुना होगा। रोहित सरदाना ने Covid 19 कोरोना वायरस के कारण दुनिया को अलविदा कर दिया है। रोहित सरदाना आजतक के एक बहुत ही ख़ास शो दंगल को होस्ट करते थे।
वह एक बहुत बड़े टीवी पत्रकार थे। जो बहुत सालों से मीडिया जगत से जुड़े हुए थे। भगवान उनके परिवार को इस दुःख़द घड़ी को सहने की ताक़त दे। यदि आप अभी तक कोरोना के नियमों में लापरवाही बरत रहे है तो कृप्या करके सजग हो जाइए।
Read more news:
Vivo V17 – Price in India with Full Specifications & Feature