Table of Contents
2008 Jaipur serial blast verdict:
2008 जयपुर बम ब्लास्ट क्या है ?
13 मई 2008 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शाम के समय 15 मिनट के अंदर 9 सीरियल धमाके हुए थे। इस धमाके में 71 लोग मारे गए थे जबकि 186 लोग घायल हुए थे। यह एक आतंकवादी हमला था। जयपुर जो की एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। जिसमे अक्सर पर्यटक आते रहते है। ऐसी जगह पर इन धमाकों ने पुरे जयपुर को हिला कर रख दिया था। इस बम ब्लास्ट की देश के साथ अन्य देशों ने भी बहुत निंदा की। गृह मंत्रालय को भेजे गए एक मेल से इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेवारी ली। राज्य सरकार ने इसके गुनहगारों को पकड़ने के लिए ATS का गठन किया। इस हमले के 5 आरोपियों शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान व सलमान को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि चार आरोपी शादाब, आरिज, मोहम्मद खालिद एवं साजिद फ़रार चल रहे थे। जिसमे से मोहम्मद खालिद को दिल्ली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से बाद में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन राजस्थान पुलिस उसको अभी तक रिमांड के लिए दिल्ली पुलिस से नहीं ले सकीं।
2008 जयपुर धमाके किस किस जगह हुए थे ?
यह धमाके 6 जगह पर हुए थे जो इस प्रकार है।
- छोटी चोपर
- कोतवाली एरिया
- जौहरी बाजार
- त्रिपोलिया बाजार
- बड़ी चोपर
- मनक चौक
2008 जयपुर धमाके का नतीजा ? | 2008 Jaipur serial blast verdict?
11 साल के इंतज़ार के बाद आखिर इस धमाके का फैसला आ गया। इसी धमाके की सुनवाई पहले 7 न्यायाधीश भी कर चुके है। अब 8 वें न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा की विशेष कोर्ट ने 5 आरोपियों में से चार को दोषी ठहराया है। चार दोषी इस प्रकार है मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान व सलमान। जबकि एक दोषी शाहबाज हुसैन पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ। इसलिए उसको बरी कर दिया गया है।