मूछों वाली लड़की की कहानी हिंदी में | Mustache Girl Moral Story in Hindi

Mustache Girl Moral Story in Hindi
Mustache Girl Moral Story in Hindi

मूछों वाली लड़की की कहानी हिंदी में

Mustache girl moral story in hindi: एक समय की बात है एक गांव में मीना नाम की एक लड़की रहती थी। उसके पापा लालचंद गांव के बड़े सेठ थे उनके पास बहुत से बगीचे और जमीन थी। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे। वह उसकी हर जरुरत को पूरा करते थे। जिसके कारण वह बहुत बिगड़ गयी थी और घमंडी हो गयी थी।

वह कभी कभी अपने पापा के सामने अजीब सी मांग रखती थी जिसको भी उसके पापा पूरा करते थे। वह कभी कभी अपने घर के नौकरों का अनादर करती थी। लीला की एक दोस्त रमा थी जिसके साथ वह अक्सर खेला करती थी। एक दिन लीला उसकी दोस्त रमा कुछ दोस्तों के साथ मेले में जा रहे थे। वहाँ पर रमा जिस तरह चल रही थी उससे एक बूढ़े व्यक्ति को टक्कर लग गयी और वह व्यक्ति गिर गया।

जब बूढ़े व्यक्ति ने लीला से संभल कर चलने के लिए कहा तो इस पर लीला ने बूढ़े व्यक्ति को बोला इसमें उसकी ही गलती है। कुछ देर मेले में घूमकर झूला झूलने के बाद वह मेले से आने लगे। बीच में उनको एक आम का पेड़ नज़र आया जिसपर बहुत से आम के फल लगे हुए थे। लीला और उसके दोस्त उस पेड़ के पास जाकर पत्थर से उस पेड़ के आम तोड़ने लगे।

कुछ देर में उनने इतने फल तोड़ लिए जिससे उन सबका पेट भर जाये। लीला के सभी दोस्त टूटे हुए आम को उठाकर खाने लगे और आम तोडना बंद कर दिया लेकिन लीला अभी भी आम तोड़ रही थी।

Mustache Girl Moral Story in Hindi

जब रमा ने लीला से कहा की हमने इतने आम तोड़ लिए है की हम सबका इससे पेट भर सके तो तुम और आम क्यों तोड़ रही हो।

लीला बोली मै इस पेड़ के सभी आम तोड़ दूंगी। रमा और उसके दोस्त आम खाने में व्यस्त हो गए लेकिन लीला आम तोड़ती रही। कुछ देर के अंदर बहुत सारे आम तोड़ने के बाद भी वह बाकि आम तोड़ने में लगी रही। तभी वह आम का पेड़ बोल उठा लीला तुम इतने फल क्यों तोड़ रही हो जितने आम तुमने तोड़े है वह तुम्हारे लिए पर्याप्त है।

पेड़ को बोलता देखकर लीला के दोस्त डर गए लेकिन लीला बोली मै तो आज तुम्हारे सारे आम तोडूंगी। आम के पेड़ ने लीला को चेतावनी दी वह रुक जाए और बाकि आम न तोड़े लेकिन लीला कहा मानने वाली थी उसने आम तोडना जारी रखा और बोला तुम मेरा क्या बिगाड़ोगे। आम के पेड़ ने बोला लीला तुम बहुत घमंडी लड़की हो तुमको सबक सिखाना ही पड़ेगा।

इसके बाद आम के पेड़ ने लीला पर जादू किया जिससे उसकी मुछे निकल आयी। उसे देखकर उसके सभी साथी हॅसने लगे। लीला आम के पेड़ से विनती करने लगी वह अब ऐसा नहीं करेगी वह उसकी मूछों को हटा दे लेकिन आम का पेड़ बोला पहले तुम जाकर अपने पिता को लेकर आऒ अगर वह मुझसे इसके लिए बोलेंगे तभी में तुम्हारी मूछों को हटाऊँगा।

Mustache Girl Moral Story in Hindi

यह सुनकर लीला मुँह पर चुन्नी लपेट कर घर जाने लगी। मार्किट में जाने पर बहुत तेज़ हवा आयी और उसकी चुन्नी उड़ गयी जिससे सभी लोगों ने लीला की मूछों को देख लिया और मूछों वाली लड़की कहकर हॅसने लगे। लीला उन सबसे पीछा छुड़ा कर अपने घर चली गयी और अपने पापा को सारी बात बताई।

उसके पिता लालचंद अपनी बेटी को परेशान देखकर तभी लीला के साथ उस आम के पेड़ के पास जाने के लिए चल पड़े। आम के पेड़ के पास जाकर लीलाचंद ने उससे अपनी बेटी की मूछों को हटाने को बोला। आम का पेड़ बोला तुम अपनी बेटी की हर जरुरत को पूरा करते हो जिससे वह बहुत घमंडी हो गयी है और किसी की कोई बात नहीं मानती।

यदि तुमने इसको सही शिक्षा दी होती तो यह इतनी नहीं बिगड़ती। लालचंद ने अपनी ग़लती मानते हुए आम के पेड़ से अपनी बेटी की मूछों को हटाने की विनती की और लीला ने भी आगे से कभी ऐसा न करने को बोला।

लालचंद के विनती करने पर आम के पेड़ ने लीला की मूछों को हटा दिया। इसके बाद लीला सुधर गयी और सबसे सही से पेश आने लगी और घमंड करना बंद कर दिया।   

Moral of the story

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।  

यह भी पढ़े:

मीठी दलिया कहानी हिंदी में

Best Chanakya Quotes in Hindi | चाणक्य कोट्स हिंदी में

Best 35+ Father Quotes in Hindi | पिता पर कोट्स हिंदी में

Gautam Buddha Story in Hindi | गौतम बुद्ध की कहानी

5/5 - (14 votes)
Spread the love